7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

School Fees : स्टेमफील्ड, रायन इंटरनेशनल और मारथोमा स्कूल ने वसूली 9 करोड़ 81 लाख की अवैध फीस

School Fees : अवैध फीस वसूली की जांच में तीन निजी स्कूल फिर नप गए हैं। बीते सात साल में 20 हजार 569 छात्र एवं छात्राओं से इन्होंने 9 करोड़ 81 लाख रुपए की अवैध फीस वसूली।

2 min read
Google source verification
School Fees

School Fees

School Fees : अवैध फीस वसूली की जांच में तीन निजी स्कूल फिर नप गए हैं। बीते सात साल में 20 हजार 569 छात्र एवं छात्राओं से इन्होंने 9 करोड़ 81 लाख रुपए की अवैध फीस वसूली। अब जिला प्रशासन ने अवैध वसूली गई फीस वापसी के आदेश के साथ 2-2 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। कलेक्टर ने स्टेम फील्ड स्कूल बल्देवबाग, रायन इंटरनेशनल स्कूल शांति नगर और मारथोमा गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिहोरा की फीस को अमान्य कर दिया। स्कूलों को 30 दिन में फीस वापस करने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि तीन स्कूल सहित अब तक 35 स्कूलों पर अवैध फीस वसूली पर कार्रवाई हो चुकी है।

corrupt journalist : जबलपुर के पत्रकार गंगा पाठक ने छल कपट से छीनी आदिवासियों की जमीन, अब फंसे ऐसे

School Fees : फीस, गणवेश और कॉपी-किताब में भी अनियमितता

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आदेश में बताया कि इन स्कूलों ने फीस, गणवेश और किताब-कॉपी से लेकर तमाम प्रकार की अनियमितताएं बरती हैं। अभिभावकों की शिकायत और खुली सुनवाई में जो तथ्य सामने आए उसमें इन स्कूलों की पोल खुल गई है। वर्ष 2017-18 से लेकर 2024-25 तक आठ वर्षों में फीस वसूली का खेल खेला गया। सबसे बड़ी बात यह है कि जांच के दौरान यह स्कूल जानकारी देने में आनाकानी करते रहे।

School Fees : स्कूल विद्यार्थी अवैध वसूली गई फीस

  • स्टेमफील्ड स्कूल बल्देवबाग 8217 6 करोड़ 29 लाख
  • रायन इंटरनेशनल शांति नगर 3214 1 करोड़ 75 लाख
  • मारथोमा गर्ल्स स्कूल सिहोरा 9138 1 करोड़ 77 लाख
  • 35 स्कूलों पर अब तक हो चुकी है कार्रवाई
  • कलेक्टर ने जिला समिति की रिपोर्ट पर दिया आदेश
  • दो-दो लाख रुपए जुर्माना भी लगाया

School Fees : 35 स्कूलों ने 274 करोड़ रुपए अवैध वसूले

जिले में अब तक 35 स्कूलों पर जिला प्रशासन ने कार्यवाही कर चुका है। इन स्कूलों ने 3 लाख 89 हजार 146 बच्चों से 274 करोड़ 78 लाख रुपए की अवैध फीस वसूली है। जिला समिति के सदस्य सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने अपने आदेश में तीनों स्कूलों के प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि अवैधानिक रूप से बढ़ाई गई फीस की राशि 30 दिन के भीतर अभिभावकों को उसी रीति से वापस की जाए, जिस रीति से फीस प्राप्त की गई थी।