
CG Accident: गुरूवार की शाम कोड़ेनार थाना क्षेत्र के रायकोट और तोकापाल के बीच एक फॉर्च्यूनर कार व बाइक के बीच भिड़ंत हो गई। इस घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी देते हुए कोड़ेनार थाना प्रभारी ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व विधायक रेखचंद जैन निकाय चुनाव के लिए बास्तानार गए हुए थे।
शाम वापस लौटने के दौरान रायकोट और तोकापाल के बीच विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार से भिड़ंत हो गई। यह घटना इतना दबरदस्त था कि बाइक सवार की मौके पर ही मैात हो गई। फिलहाल पुलिस मृतक बाइक सवार की शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर शिनाख्ती में जुटा हुआ है।
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि रायकोट और तोकापाल के बीच सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। इस घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि फॉर्च्यूनर कार में सवार पूर्व विधायक रेखचंद जैन बच गये। घटना के बाद शव को अस्पताल भेज दिया गया है, वहीं मृतक के परिजनों के बारे में पता लगाया जा रहा है।
CG Accident: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 9 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य लोग जख्मी हुए। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार दोपहर रायपुर जिले में 5 लोगों की मौत हुई जबकि बुधवार रात नारायणपुर जिले में 4 लोगों की जान चली गई और 16 अन्य लोग घायल हो गए।
Updated on:
07 Mar 2025 12:27 pm
Published on:
07 Mar 2025 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
