
CG Election: राष्ट्रीय निगम की विभिन्न योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं सफाई कामगार वर्ग के हितग्राहियों को स्वरोजगार स्थापित करना ऋण दिया जाता है। उन्हें कम ब्याज दर पर ऋण मिलता है, लेकिन कई हितग्राहियों द्वारा ऋण की राशि जमा नहीं की जा रही है। ऐसे लोगों पर अब सख्ती शुरू कर दी गई है।
ऋण आदायगी में लापरवाही करने वाले हितग्राहियों एवं जमानतदारों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस प्रकार की लापरवाही के लिए संबंधित हितग्राही स्वयं जिम्मेदार होंगे। हितग्राहियों से अपील है कि वे शीघ्र अपनी बकाया राशि विभागीय कार्यालय में जमा करें और विभाग द्वारा तय नियमों का पालन करें।
CG Election: निकट भविष्य में स्थानीय निर्वाचन एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन संपन्न होना है। जो हितग्राही नगर निकाय और पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। उनके लिए ऋण वसूली की प्रक्रिया को और अधिक सख्त किया गया है। ऐसे हितग्राही को चुनाव नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले विभाग से ऋण मुक्त प्रमाण पत्र और अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
ऋण अदायगी न करने पर नामांकन रदद् किया जाएगा। हितग्राही जानबूझकर ऋण राशि जमा नहीं कर रहे हैं। उनके विरूद्ध वैद्यानिक कार्यवाही की जावेगी। इसमें आरआरसी के तहत बंधक जमीन की कुर्की और नीलामी और पोस्टडेटेड चैक पर धारा 138 के तहत न्यायालय में केस दर्ज करने की प्रक्रिया शामिल की जा रही है।
Published on:
28 Dec 2024 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
