CG News: बस्तर से करीब 50 लाख रुपए के टूर पैकेज रद्द
ट्रैवल एजेंट के मुताबिक अब
बस्तर के पर्यटकों का रूझान एक बार फिर दक्षिण की ओर रूख किया है। यहां के लोग केरल और तमिलनाडू के रमणीय पर्यटन स्थलों के पैकेज पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा कई पर्यटक पूर्वी प्रदेश सिक्कम के अलावा हिमाचल में घूमने टिकिट बुकिंग करा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बस्तर से करीब 50 लाख रुपए के टूर पैकेज रद्द हो चुके हैं।
शैलेश अग्रवाल, टूरिस्ट एडवाइजर: देश में पर्यटन के लिहाज से बस्तर अब विश्व मानचित्र में दिखाई देने लगा है। ऐसे में यहां के लोगों में देश और दुनिया घूमने की मानसिकता बनी है। अब लोग बचत करने के साथ ही घूमने फिरने देश और दुनिया में जाने की रूचि दिखा रहे हैं।
टूर ऑपरेटर शैलेश अग्रवाल की माने तो घूमने के शौकीन बस्तर वासी अभी भी घरेलू प्रदेशों में प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठाने अपने बजट के अनुरूप पैकेज बनवा रहे हैं। पहलगाम हमला के पहले यहां के लोगों की पहली पसंद श्रीनगर, जमू था लेकिन अब हालात बदल गए हैं। अब लोग दक्षिण प्रांतों के अलावा शिमला, कुल्लू मनाली और सिक्किम की यात्रा करना पसंद कर रहे हैं।
केरल और ऊटी की सबसे अधिक बुकिंग
CG News: कश्मीर की पैकेज रद्द होने के बाद बस्तर के अधिकांश पर्यटकों ने देश के दक्षिणी राज्यों में मौजूद पर्यटन स्थलों का रूख किया है। शहर के अग्रवाल टूर एण्ड ट्रेवल्स के मुताबिक केरल के त्रिवेंद्रम, अलेप्पी, कोवलम बीच, मुन्नार, वायनाड और कुमारकोम तमिलनाडु के उंटी, कन्याकुमारी, रामेश्वरम तथा सिक्किम के कई हिल
स्टेशन के लिए बुकिंग में तेजी आई हैं।