2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: नक्सल दहशत की आड़ में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी, अधिकारियों और पंचायत सचिवों ने मिलकर किया भ्रष्टाचार

CG News: धुर नक्सल प्रभावित नेशनल पार्क इलाके में नक्सल दहशत की वजह से जिम्मेदार अधिकारी कभी जांच के लिए नहीं जाते। इसी बात का फायदा उठाकर पंचायत सचिवों ने सप्लायरों से गठजोड़ कर बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया।

3 min read
Google source verification
CG News: 15वें वित्त में लाखों का बंदरबांट, नक्सल दहशत की आड़ में बड़े पैमाने पर हो रही गड़बड़ी

CG News: नक्सल दहशत की आड़ में ब्लॉक के गांवों में 15वें वित्त की राशि में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया। जनपद के अधिकारियों और पंचायत सचिवों ने सप्लायर फर्म के साथ गठजोड़ कर लाखों रुपए के वारे-न्यारे कर लिए। धुर नक्सल प्रभावित नेशनल पार्क का इलाका अब भ्रष्टाचार का गढ़ बनता जा रहा है। ताजा मामला आंगनबाड़ी के रिपेयरिंग के नाम पर निकाली गई राशि का है।

CG News: पंचायतों में आंगनबाड़ी संचालित

दरअसल गांवों में आंगनबाड़ी है ही नहीं और लाखों रुपए उनके मरम्मत के नाम पर निकाल लिए गए। ब्लॉक के एड़ापल्ली, बड़ेकाकलेड, सेंड्रा, केरपे पंचायतों में यह कारनामा किया गया है। केंद्र सरकार ने इन पंचायतो में विकास के लिए जो राशि भेजी उसमें सेंध लगाई गई है। पंचायत सचिव ने एक सप्लायर फर्म के साथ सांठगांठ करके 15वें वित्त से इन पंचायतों में 50-50 हजार की राशि से भवन मरम्मत के नाम पर राशि निकाली है।

पंचायत चुनाव की आचार सहिता के पहले यह खेल खेला गया है। मामले में जब पत्रिका ने महिला एवं बाल विकास विभाग के जिम्मेदारों से बात की तो उन्होंने कहा कि पंचायतों में आंगनबाड़ी संचालित तो है लेकिन भवन वहां नहीं है। आंगनबाड़ी के बच्चों को सहायिका अपने घरों में बैठाकर संचालन कर रही हैं।

चार पंचायतो में कुल 39 आंगनबाड़ी संचालित हैं लेकिन एक का भी भवन नहीं हैं। धुर नक्सल प्रभावित नेशनल पार्क क्षेत्र की पंचायतों में 15वें वित्त की राशि में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। नेशनल पार्क की पंचायतों में बिना प्रयोजन, बिना जीओ टैग के फर्जी बिल और अमान्य फोटो लगाकर लाखों रुपए का भुगतान अपने चहेते सप्लायर के नाम पर नियम विरुद्ध किया गया है।

यह भी पढ़ें: CG Naxal News: नक्सल संगठन को बड़ा झटका! 32 लाख रुपए के 7 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

हैरानी की बात यह है कि अधिकारी भी फर्जी, बिल अमान्य फोटो वाले बिलों की जांच करे बिना ही लाखों रुपए का बिल पास कर भुगतान करते रहे। मामले में एक चौंकाने वाली जानकारी यह भी सामने आई है कि एक ही वेंडर के नाम पर लाखों रुपए जारी किए गए हैं। मरम्मत का काम एक ही व्यक्ति को देकर बंदरबांट किया गया है।

जेल की हवा खा चुके पंचायत सचिव को दो पंचायतों का प्रभार

एड़ापल्ली और बड़ेकालेड़ के पंचायत सचिव गोटा समैया भ्रष्टाचार के मामले में पहले जेल जा चुके हैं। इसके बावजूद जब वे बहाल होकर लौटे तो उन्हें दो-दो पंचायत का प्रभार देकर उपकृत किया गया है। नेशनल पार्क एरिया में इन्होंने अब तक लाखों का भ्रष्टाचार किया है। वन जीव संरक्षण योजना में गड़बड़ी के मामले में जेल की हवा खा चुके हैं।

भुगतान गलत तो कार्रवाई होगी

CG News: दिलीप उईके, जनपद सीईओ भोपालपट्टनम: 15वें वित्त की राशि का भुगतान पूरी तरह से डिजिटल और ऑनलाइन होता है अगर कहीं पर सचिव ने गलत तरीके से भुगतान किया होगा तो जांच कर करवाई की जाएगी। दोषी जो भी होगा उस पर कार्रवाई जरूर होगी।

इन पंचायतों में फर्जी तरीके से निकाली गई रकम

नेशनल पार्क क्षेत्र के बड़ेकाकलेड के सप्पीमरका आंगनबाड़ी केंद्र, फूलगुंडम आंगनबाड़ी केंद्र, छोटेकाकलेड़, कनलापर्ती, पीलूर में मरम्मत के नाम पर राशि निकाली गई। इसके अलावा और भी कई पंचायतें हैं जहां इसी तरह से बंदरबांट किया गया है।

प्रभावित इलाके में अफसर जाते नहीं इसी का फायदा उठाया

CG News: धुर नक्सल प्रभावित नेशनल पार्क इलाके में नक्सल दहशत की वजह से जिम्मेदार अधिकारी कभी जांच के लिए नहीं जाते। इसी बात का फायदा उठाकर पंचायत सचिवों ने सप्लायरों से गठजोड़ कर बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया। सही तरह से इन पंचायतों में खर्च की गई राशि की जांच हो तो कई घोटाले सामने आएंगे। नेशनल पार्क ऐसा इलाका हैं, जहां विकास नजर नहीं आता सिर्फ कागजों पर काम करके भ्रष्टाचार किया जा रहा है।