
CG News: महापौर संजय पांडेय के नए कार्यकाल का शुभारंभ सोमवार सुबह पूजा-अर्चना के साथ हुआ। निगम कार्यालय में शुभ मुहूर्त पर गौ पूजन के साथ नए कार्यकाल के शुभारंभ के बाद संजय पांडेय ने पदभार ग्रहण किया। कार्यकाल शुभारंभ से पहले महापौर के चेंबर को पूरी तरह से नया स्वरूप दिया गया। रात-दिन काम करके कारीगरों ने चेंबर को नया रूप दिया है।
महापौर जिस कुर्सी में बैठेंगे उसके पीछे एक राम दरबार का बड़ा फोटो लगाया गया है। वहीं कक्ष के भीतर प्रधानमंत्री के छायाचित्र के साथ ही क्रम से अन्य नेताओं के फोटो व दिवंगत महापुरुषों के फोटो भी लगाए गए हैं। मालूम हो कि चुनाव परिणाम के 13 दिन बाद 1 मार्च को शुभ मुहूर्त में संजय पाण्डे ने अपने पार्षदों के साथ शपथ ली थी। सोमवार सुबह नगर निगम कार्यालय पहुंचकर महापौर ने पदभार ग्रहण किया।
समर्थकों ने उन्हें बुके देकर बधाई दी। इससे पूर्व वह सपत्नीक दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे। इस अवसर पर उनके साथ समर्थक भी मौजूद रहे। निगम कार्यालय में बस्तर सांसद महेश कश्यप, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, श्रीनिवास राव मद्दी, वेदवती कश्यप, पूर्व महापौर सफीरा साहू, भाजपा के वरिष्ठ नेतागण, सभी पार्षद, कार्यकर्ता, निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे और महापौर शुभकामनाएं दीं।
महापौर ने पदभार ग्रहण के तत्काल बाद भाजपा के पार्षदों की बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने वार्डों की सफाई पर फोकस किया और बताया कि किस तरह से मिशन क्लीन सिटी की अवधारणा पर काम करते हुए शहर की स्वच्छता रैकिंग को सुधारना है। उन्होंने इसके अलावा शासकीय योजनाओं का लाभ वार्ड के लोगों तक पहुंचाने की बात पार्षदों से कही।
CG News: महापौर संजय पांडेय के कार्यभार ग्रहण के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि महापौर ने चुनाव के दौरान शहर की जनता से जो वादा किया है उसे पूरा करें, क्योंकि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर जनता देख चुकी है। वादों पर अमल नहीं हुआ तो हमारे 16 पार्षद नाक में दम करने के लिए तैयार हैं। हमारे पार्षद उनके हर काम पर बारीकी से नजर रखेंगे। शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने का वादा पूरा करें।
Published on:
04 Mar 2025 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
