
CG News: कमिश्नर डोमन सिंह सोमवार को बकावंड ब्लॉक के दौरे पर इस थे। इस दौरान उन्होंने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की जनपद कार्यालय में बैठक ली। यहां उन्होंने न्योता भोज आयोजन में रुचि नहीं दिखाने वाले बीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया।
इससे पहले उन्होंने जनपद पंचायत कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का जायजा लिया और दस्तावेजों एवं नस्तियों के व्यवस्थित संधारण सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय तथा कार्यालय परिसर की साफ-सफाई पर जोर देते हुए प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को स्वच्छता अभियान नियमित तौर पर चलाए जाने कहा।
ब्लॉक स्तरीय अफसरों की बैठक में कमिश्नर ने योजनाओं के कारगर क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों,पंचायत पदाधिकारियों और अधिकारियों-कर्मचारियों के सहयोग से सभी स्कूलों में न्यौता भोज का आयोजन किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही सरस्वती सायकिल योजनांतर्गत लक्षित बालिकाओं को दीपावली अवकाश के पूर्व सायकिल वितरण अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किए जाने कहा।
CG News: कमिश्नर ने बस्तर ओलंपिक 2024 में सभी ग्राम पंचायतों के हरेक ग्राम,पारे-टोले की सहभागिता सुनिश्चित करने पर बल देते हुए हरेक ग्राम पंचायत से 100 से ज्यादा लोगों का पंजीयन किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत सुविधा विहीन आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युत कनेक्शन मुहैया करवाने सहित पंखा एवं लाईट लगाए जाने कहा।
साथ ही बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा प्रदान करने उपलब्ध करवाई गई सामग्रियों का उपयोग करने सहित टीवी के माध्यम से जादुई पिटारा को बच्चों को दिखाए जाने कहा। उन्होंने कुपोषित बच्चों के उपचार हेतु पोषण पुनर्वास केन्द्र के लिए रोस्टर तैयार कर प्रतीक्षा सूची के अनुरूप बच्चों को भर्ती किए जाने के निर्देश दिए।
Updated on:
22 Oct 2024 03:08 pm
Published on:
22 Oct 2024 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
