11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: कमिश्नर ने जनपद पंचायत कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, इस मामले में बीईओ को शो-कॉज नोटिस जारी

CG News: कमिश्नर ने बकावंड में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक में कार्रवाई की। वहीं न्योताभोज में लापरवाही बरतने पर बीईओ को शो कॉज नोटिस जारी किया गया।

2 min read
Google source verification
CG News

CG News: कमिश्नर डोमन सिंह सोमवार को बकावंड ब्लॉक के दौरे पर इस थे। इस दौरान उन्होंने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की जनपद कार्यालय में बैठक ली। यहां उन्होंने न्योता भोज आयोजन में रुचि नहीं दिखाने वाले बीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया।

CG News: कार्यालय परिसर की साफ-सफाई पर दिया गया जोर

इससे पहले उन्होंने जनपद पंचायत कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का जायजा लिया और दस्तावेजों एवं नस्तियों के व्यवस्थित संधारण सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय तथा कार्यालय परिसर की साफ-सफाई पर जोर देते हुए प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को स्वच्छता अभियान नियमित तौर पर चलाए जाने कहा।

स्कूलों में न्यौता भोज का आयोजन किए जाने के निर्देश

ब्लॉक स्तरीय अफसरों की बैठक में कमिश्नर ने योजनाओं के कारगर क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों,पंचायत पदाधिकारियों और अधिकारियों-कर्मचारियों के सहयोग से सभी स्कूलों में न्यौता भोज का आयोजन किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही सरस्वती सायकिल योजनांतर्गत लक्षित बालिकाओं को दीपावली अवकाश के पूर्व सायकिल वितरण अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किए जाने कहा।

यह भी पढ़ें: Jagdalpur News: पुलिस ने विदेशी शराब के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर को किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक हिरासत में..

100 से ज्यादा लोगों के पंजीयन किए जाने के दिए निर्देश

CG News: कमिश्नर ने बस्तर ओलंपिक 2024 में सभी ग्राम पंचायतों के हरेक ग्राम,पारे-टोले की सहभागिता सुनिश्चित करने पर बल देते हुए हरेक ग्राम पंचायत से 100 से ज्यादा लोगों का पंजीयन किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत सुविधा विहीन आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युत कनेक्शन मुहैया करवाने सहित पंखा एवं लाईट लगाए जाने कहा।

साथ ही बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा प्रदान करने उपलब्ध करवाई गई सामग्रियों का उपयोग करने सहित टीवी के माध्यम से जादुई पिटारा को बच्चों को दिखाए जाने कहा। उन्होंने कुपोषित बच्चों के उपचार हेतु पोषण पुनर्वास केन्द्र के लिए रोस्टर तैयार कर प्रतीक्षा सूची के अनुरूप बच्चों को भर्ती किए जाने के निर्देश दिए।