
CG Theft News: गीदम रोड स्थित तीन कार शोरूम को चोरों ने एक ही रात में निशाना बनाते हुए वहां से लाखों रुपये कैश व चांदी के सिक्के उड़ा ले गए। जिस समय चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया उस समय सुरक्षाकर्मी शो रूम के सामने डियूटी देते रहे । चोरों ने पीछे के रास्ते से भीतर घुसकर अपना काम खत्म कर आसानी से फरार हो गए।
इस घटना की जानकारी सुबह लगी जब शोरूम के कर्मचारी आये और भीतर सामान बिखरे मिले। परपा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात दो बजे मारूति शो रूम, रात ढाई बजे महेन्द्रा शो रूम और तीन से चार के बीच टोयोटा शो रूम में घुस कर 12 लाख रूपए नगदी पार कर दिए।
शो रूम में धाव बोलने वाले चोरों ने पीछे के रास्ते से भीतर प्रवेश किया और बड़ी आसानी से शोरूम के अंदर प्रवेश करते हुए मारूति शो रूम और टोयोटा शो रूम के तिजोरी को ही उठाकर चलते बने।
महेन्द्रा शो रूम का तिजोरी का चाबी मिल जाने से तिजोरी में रखे 5 लाख रूपए साफ कर दिए। मारूति शो रूम की तिजोरी में 4.76 लाख रूपए और चांदी के सिक्के जिसकी कीमत 28 हजार रूपए वही टोयोटा शो रूम के तिजोरी में दो लाख रूपए रखे थे। पूरे वारदात का घटनाक्रम सीसीटीवी फूटेज में कैद हो गया है।
CG Theft News: सीसीटीवी फूटेज में दिख रहे चोरों के हाथों में बड़े बड़े लोहे के राड नुमा हथियार पेचकस और अन्य सामान दिखाई दे रहे थे। हालांकि चोरों द्वारा किसी तरह जानमाल को नुकसान नहीं पहुंचाया। शो रूम में मौजूद चौकीदार भी वारदात के दौरान पूरी तरह जग रहे थे और सामने द्वार के हिस्से में मौजूद थे। चौकीदार को पता चलने पर प्रतिरोध स्वरूप हमला कर सकते थे।
दिलबाग सिंह, टीआई परपा ने पत्रिका को जानकारी दी कि देर रात गीदम रोड के तीन कार के शो रूम में चोरी के सभी आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। सीसीटीवी फूटेज की मदद से बहुत जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा।
Updated on:
25 Sept 2024 01:06 pm
Published on:
25 Sept 2024 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
