6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DA-DR Hike: कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए बड़ी खबर! जल्द जारी होगा डीए/डीआर का आदेश, जानें अपडेट..

DA-DR Hike: छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मान्यता प्राप्त राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए लंबित डीए (महंगाई भत्ता) और डीआर (महंगाई राहत) पर शीघ्र निर्णय लेने का अनुरोध किया।

2 min read
Google source verification
DA-DR Hike

DA-DR Hike: राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने महामंत्री एके चेलक के नेतृत्व में शुक्रवार को देर रात सीएम विष्णुदेव साय से मुयमंत्री निवास में प्रत्यक्ष भेंट कर ज्ञापन सौंपा तथा राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को जनवरी 2024 से लबित डीए डीआर देने हेतु शीघ्र निर्णय लेने का आग्रह किया।

DA-DR Hike: इन मुद्दों पर शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की

बता दें कि इस मुलाकात के दौरान संघ ने मुख्यमंत्री से राज्य में कैशलेस चिकित्सा योजना लागू करने, नियमित किए गए दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की तरह अवकाश (DA-DR Hike) नगदीकरण का लाभ देने, और शिक्षा विभाग द्वारा जारी युक्तियुक्तकरण आदेश को निरस्त करने जैसे कई मुद्दों पर भी ध्यान आकर्षित किया। साथ ही, इन मुद्दों पर शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की।

यह भी पढ़ें: CG Govt Employees DA Hike: CM साय आज देंगे कई सौगातें, DA को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान…जानें किसे क्या मिलेगा?

DA-DR Hike: सीएम ने इस पर संघ के प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया कि राज्य में कर्मचारियों और पेंशनरों को डीए डीआर देने के आदेश बहुत जल्द जारी होंगे। राज्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल में राज्य कर्मचारी संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव, राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविन्द ओझा एवं प्रमुख कर्मचारी नेता टीआर देवांगन, जीआर बसोने, डॉ. विनोद वर्मा, नागेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

सरकारी कर्मचारियों के वेतन में होगी जबरदस्त बढ़ोतरी

प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए खजाने का मुंह खुलने वाला है। महंगाई भत्ते (DA Hike Latest News)का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाला है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी

छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को चार प्रतिशत डीए देने पर सहमति बन गई है। कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात की। यहां पढ़ें पूरी खबर…