
निर्वाचन व्यय लेखा के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मिलान हेतु तिथि निर्धारित
जगदलपुर। Chhattisgarh Election 2023: विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत बस्तर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बस्तर, जगदलपुर एवं चित्रकोट से निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा मिलान के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है।
उक्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त निर्वाचन व्यय प्रेक्षक प्रवीण रंजन ने सभी अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्यय लेखा के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मिलान हेतु क्रमश: 27 अक्टूबर, 01 नवम्बर तथा 05 नवम्बर 2023 को जिला पंचायत सभागार में स्थापित निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सेल में अभ्यर्थी अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को निर्वाचन व्यय लेखा पंजी और देयक, बिल, व्हाउचर इत्यादि आवश्यक दस्तावेजों सहित उपस्थित होने का आग्रह किया है। इस दौरान अभ्यर्थियों तथा उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को निर्वाचन व्यय लेखा संधारण सम्बन्धी आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया जाएगा।
यह भी पढ़े: cg election 2023 भाजपाई केंद्रीय मंत्री के नेतृत्व में 27 को तो कांग्रेसी मुख्यमंत्री की अगुवाई में 30 को भरेंगे नामांकन फार्म
Published on:
25 Oct 2023 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
