5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नक्सल हॉट स्पॉट पर पैनी नजर…. सीआरपीएफ-पुलिस की ज्वाइंट मीटिंग में खात्मे की बनी रणनीति, जानें

Naxal News: रायपुर में वामपंथी उग्रवाद प्रभाग (एलडब्ल्यूई) की बैठक के बाद सीआरपीएफ डीजी समेत अन्य आला अफसर बस्तर पहुंचे।

2 min read
Google source verification
नक्सल संगठन को बड़ा झटका! तेलंगाना में नक्सली लीडर समेत 8 का आत्मसमर्पण, हिंसा का रास्ता छोड़ा, समाज की ओर लौटे(photo-patrika)

नक्सल संगठन को बड़ा झटका! तेलंगाना में नक्सली लीडर समेत 8 का आत्मसमर्पण, हिंसा का रास्ता छोड़ा, समाज की ओर लौटे(photo-patrika)

CG Naxal News: रायपुर में वामपंथी उग्रवाद प्रभाग (एलडब्ल्यूई) की बैठक के बाद सीआरपीएफ डीजी समेत अन्य आला अफसर बस्तर पहुंचे। यहां सीआरपीएफ डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ की एक ज्वाइंट बैठक हुई। इस बैठक सभी अफसरों ने मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के संकल्प को दोहराया। इसके अलावा यह भी तय किया गया कि कोर नक्सली इलाकों को टारगेट किया जाय और नए कैंप भी खोले जाएं ताकि नक्सलगढ़ में पुलिस का प्रभाव दिखाई दें और नक्सल प्रभाव से ग्रामीणों को मुक्ति मिले।

शुक्रवार तक यह तय नहीं था कि सीआरपीएफ डीजी बस्तर आएंगे लेकिन उन्होंने शुक्त्रस्वार देर रात तय किया और प्रदेश के पुलिस डीजीपी, नक्सल ऑपरेशन के तमाम बड़े अधिकारियों के साथ बस्तर पहुंच गए। उनकी इस बैठक का उद्देश्य केंद्र सरकार के स्पष्ट उद्देश्य से स्थानीय अधिकारियों को अवगत कराना था।

बैठक की ज्यादा जानकारी तो अफसरों ने साझा नहीं की लेकिन सीआरपीएफ डीजी ने बैठक के बाद कहा कि हमारे पास बस्तर में संसाधनों की कमी नहीं है और हम बड़ी तैयारी के साथ नक्सलवाद के खात्मे के लिए संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि बैटर कॉर्डिनेशन और बेस्ट स्ट्रेटजी के साथ हम नक्सलवाद का खात्मा करने जा रहे हैं। बस्तर में बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और नारायणपुर अब भी हॉट स्पॉट बने हुए हैं। इन जिलों में एक ओर फोर्स नक्सलियों को न्यूट्रीलाइज कर रही है तो दूसरी ओर नक्सली ग्रामीणों को टारगेट करते हुए उनकी हत्या करते हुए दहशत बनाए हुए हैं।

बस्तर के चार जिले अब भी हॉट स्पॉट

बस्तर में बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और नारायणपुर अब भी हॉट स्पॉट बने हुए हैं। इन जिलों में एक ओर फोर्स नक्सलियों को न्यूट्रीलाइज कर रही है तो दूसरी ओर नक्सली ग्रामीणों को टारगेट करते हुए उनकी हत्या करते हुए दहशत बनाए हुए हैं। यही कारण है कि एक बड़ा संदेश देने के लिए सीआरपीएफ डीजी ने खुद बस्तर आकर यहां प्रदेश के आला अधिकारियों की बैठक ली।

पहले इस बैठक का शेड्यूल रायपुर के लिए तय था पर ऐन वक्त पर इसमें बदलाव किया गया। इस बैठक में डीजीपी अरुण देव गौतम, एडीजी विवेकानंद, आईजी सुंदरराज पी, डीआईजी कमलोचन कश्यप सहित बस्तर रेंज के सभी एसपी और सीआरपीएफ के अधिकारी भी मौजूद थे।