
जयपुर। आरबीआई के बाहर जाल बिछाकर बैठने वाले बिचौलियों की कालाबाजारी बैंक के बाहर ही खत्म नहींं होती। बिचौलिए आरबीआई के बाहर ऊंचे दामों पर नोटों की गड्डियां बेचने के बाद बड़ी चौपड़ पर कारोबार करते हैं।
सुबह बैंक खुलने से लेकर अपराह्न 4 बजे तक बैंक के बाहर गड्डियां जमा करते हैं और ग्राहकों को बेचते हैं। फिर बड़ी चौपड़ पहुंचते हैं। वहां फटे-पुराने नोट खरीदने वाले लोगों के काउंटरों पर गड्डियों का मोल-भाव होता है।
फिर ज्यादा भाव देने वालों को 10, 50, 100 की गड्डियां बेच दी जाती हैं। इसके बाद बड़ी चौपड़ से नोटों की गड्डियां बाजार में अच्छे-खासे दामों पर बेची जाती हैं। परकोटे में शहर के बाहर से भी लोग इन्हें खरीदने पहुंचते हैं।
पत्रिका टीम ने किया पीछा, तो खुली हकीकत
पत्रिका टीम आरबीआई से बिचौलियों का पीछा करती बड़ी चौपड़ पहुंची। वहां नोटों की गड्डियों के मोल-भाव का माजरा देखा। इस पूरे घटनाक्रम के वीडियो, ऑडियो भी पत्रिका के पास हैं।
गड्डियां कम, तो भाव ज्यादा
बड़ी चौपड़ पर नए नोटों की गड्डियों के खरीदार खूब आते हैं। यहां नए और पुराने नोटों की गड्डियों के भाव अलग-अलग हैं। आरबीआई से बिचौलिए नोटों की गड्डियां यहां लाते हैं। ऐसे में 10, 50, 100 के नोटों की गड्डियों की संख्या कम होती है तो नोटों का भाव बढ़ जाता है। इन दिनों 10 के नोटों की किल्लत है इसीलिए 10 के नोट की एक गड्डी का भाव 300-350 रुपए है। सीजन के अनुसार भाव बढ़ते-घटते हैं।
10 के नोट की गड्डी का भाव 100 से ज्यादा
कालाबाजारी में 100 की गड्डी से आठ गुणा ज्यादा भाव 10 के नोट की गड्डी का है। पत्रिका टीम ने बड़ी चौपड़ पर मोल-भाव किया तो सामने आया कि 100 रुपए की एक गड्डी 40-50 रुपए अधिक देकर मिल रही थी लेकिन 10 की गड्डी के लिए 300-350 रुपए अधिक लिए जा रहे थे। इसके अलावा 50 के पुराने नोट तो 40 रुपए तक भी दिए जा रहे थे लेकिन नए नोट 70-80 रुपए तक मिल रहे थे।
एक घंटे पहले बता दो, जितनी चाहे लो
- पत्रिका : 10 की गड्डी मिलती है क्या, क्या भाव चल रहे हैं?
- दुकानदार : नई गड्डी के 250-300 रुपए लेते हैं, दो गड्डी लोगे तो 500 की देंगे
- पत्रिका : गड्डियां कहां से आती हैं आपके पास?
- दुकानदान : बैंक से निकली नई गड्डियां बिचौलिए दे जाते हैं, यहां से बाजार में बिकती हैं।
- पत्रिका : मार्केट और बैंक में तो कमी चल रही है?
- दुकानदार : आपको क्या करना है, ये हमारी हैडक है।
- पत्रिका : फिर 10 की गड्डी की व्यवस्था कराओ, हो जाएगी?
- दुकानदार : एक घंटे पहले बता दो, जितनी चाहिए उतनी ले लो, 10 की गड्डी के 2500 रुपए लेंगे
- पत्रिका : ग्राहक कहां से आते हैं?
- दुकानदार : यहां तो सभी जगह से आते हैं, जयपुर और बाहर से भी, खरीददारी यहीं होती है
(बड़ी चौपड़ पर नोटों की गड्डियां खरीदने वाले व्यापारी से बातचीत)
Updated on:
07 Jan 2018 11:59 am
Published on:
07 Jan 2018 09:28 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
