
Rape victim wandering for DNA test in sidhi
जयपुर। वैशाली नगर क्षेत्र में 13 वर्षीय बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और फिर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। मामले में अभी पुलिस कुछ भी बताने से बच रही है। हालांकि, पीडि़ता के मेडिकल के बाद ही इसकी पुष्टि होगी। वहीं, घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने पुलिस पर रसूखात के चलते मामला दबाने का आरोप लगाया है। उनका कहना था कि बालिका के पिता गरीब हैं और मजदूरी करते हैं। इस कारण पुलिस सख्त व तुरंत कार्रवई करने से बच रही है।
दर्ज कराई गुमशुदगी
प्रकरण में बालिका के पिता ने 28 अगस्त को बेटी की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। बाद में जांच में सामने आया कि बालिका के पड़ोस में रहने वाला 25 वर्षीय कार चालक उसे टॉफी दिलाने का लालच दे पाली ले गया। बालिका के परिजनों के थाने पहुंचने का पता चलने पर आरोपी ने बालिका को 200 फीट एक्सप्रेस हाइवे के पास छोड़ा और उसके पिता को सूचित कर भाग गया। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही डीजीपी ओपी गल्होत्रा ने प्रदेश पुलिस को बच्चियों के मामलों को गंभीरता से लेने की नसीहत दी थी। वहीं, वैशाली नगर थानाधिकारी ने बताया कि पूछताछ में लडक़ी ने स्वेच्छा से जाना और स्वेच्छा से लौटना बताया है।
वहीं दूसरी ओर... बाजार जा रही महिला को सुनसान जगह ले जाकर गैंगरेप
जयपुर के चाकसू थाना इलाके में युवती को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार चाकसू कस्बा निवासी 19 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया कि वह बाजार से घर जा रही थी इसी दौरान बत्तीराम, अनिल और हंसराज आए और उसे गाडी में डालकर सुनसान स्थान पर ले गए। इसके बाद बदमाशों ने उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया। इसके बाद बदमाशों ने उसे घटना के बारें में बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इससे पीडि़ता बुरी तरह से डर गई थी। लगातार गुमशुम रहने पर परिजनों के कई बार पूछने पर पीडि़ता ने अपनी आपबीती बताई। इस पर परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। पुलिस आज पीडि़ता का मेडिकल करवाएगी। घटना आठ अगस्त की बताई जा रही है। पुलिस नामजद आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। आरोपित युवक चाकसू के ही रहने वाले बताए जा रहे है।
Updated on:
31 Aug 2018 11:25 am
Published on:
31 Aug 2018 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
