4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात दिन में आरटीओ से निकली 16 हजार वाहनोंं की आरसी

त्योहारी सीजन में हो रही वाहनों की बिक्री जोरों पर हो रही है। इस बिक्री से परिवहन कार्यालयों में काम का भार दोगुना हो गया है।

2 min read
Google source verification
rc.jpg

जयपुर। त्योहारी सीजन में हो रही वाहनों की बिक्री जोरों पर हो रही है। इस बिक्री से परिवहन कार्यालयों में काम का भार दोगुना हो गया है। पिछले सात दिन में 16 हजार आरसी परिवहन कार्यालय से डाक विभाग को भेजी गई है। बता दें कि सामान्य दिनों से दोगुनी आरसी प्रिंट होने के लिए परिवहन कार्यालयों में आ रही हैं। पहले जहां रोज 500 आरसी प्रिंट होने के लिए आ रही थी।

राजस्थान रोडवेज और बिजलीकर्मियों के लिए बोनस को लेकर गुड न्यूज


वहीं अब इनका आंकड़ा एक हजार हो गया है। त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री बढऩे से 15 हजार पेडेंसी हो गई थी। ऐसे में लोगों को समय से आरसी नहीं मिली। पेंडेंसी बढऩे पर झालाना कार्यालय में नॉन ट्रांसपोर्ट शाखा के सभी कर्मचारी को आरसी की पेंडेंसी खत्म करने के लिए लगाना पड़ा।

जिस मिट्टी से मिल सकते हैं अरबों रुपए, उसे ‘धूल’ मान अफसरों ने लगा दिए ढेर

शनिवार और रविवार छुट्टी के दिन काम कर आरसी की पेंडेंसी को खत्म किया गया है। अब 16 हजार आरसी निकलने के बाद पेंडेंसी खत्म की दी गई है। आरटीओ राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि वाहनों की बिक्री अधिक के कारण यह समस्या हुई थी। जितनी भी पेेंडेंसी थी, खत्म कर दी गई है। अब रोज करीब 800 आरसी आ रही हैं, जिन्हें प्रिंट कर रोजाना भेजा जा रहा है।

राजस्थान में अब खून के बदले नहीं देना होगा खून, सरकार ने की यह पहल

आने वाले सात दिन की विशेष तैयारी
इधर, आने वाले सात दिन की परिवहन कार्यालयों में विशेष तैयारी की गई है। दिवाली से पहले धनतेरस तक वाहनों की बिक्री का ग्राफ और बढ़ेगा। ऐसे में आने वाली आरसी की पेंडेंसी को कम करने के लिए कर्मचारियों को निर्धारित समय से अधिक कार्यालय में रुक कर काम निपटाने के निर्देश दिए गए हैं।

पिछले सात दिन में कब कितनी वाहनों की आरसी निकली


अक्टूबर माह---वाहन
12--------2579
13--------2564
14--------1987
15--------1969
16--------3710
17--------2226
18--------1960