5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किया ऐसा जुगाड़ की 150 का एवरेज दे रही साधारण बाइक, पेट्रोल से नहीं चल रही, पेट्रोल के मुकाबले कई गुना कम खर्च

Rajasthan News: पेट्रोल से बाइक चलाने का खर्च करीब दो से तीन रूपए प्रति किलोमीटर आ रहा है, लेकिन इस जुगाड़ से बाइक चलाने का खर्च करीब चालीस से पचास पैसे प्रति किलोमीटर आ रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
petrol_saver_bike_photo_2024-02-11_08-03-07.jpg

petrol saver bike

Rajasthan News: 100 या 125 सीसी बाइक पचास से लेकर 65 तक का एवरेज देती है प्रति लीटर पेट्रोल में। लेकिन एक बंदे ने अपनी बाइक से 150 का एवरेज लिया है और वह भी पेट्रोल से कई गुना कम दाम में। सोशल मीडिया पर यह वीडियो और फोटो धूम मचा रहे हैं। दरअसल एक बाइक सवार ने अपनी बाइक में नया जुगाड़ कर लिया। उसने पेट्रोल की जगह एलपीजी से बाइक चलाना शुरू कर दिया। बाइक का पेट्रोल ऑफ है। लेकिन बाइक तेजी से दौड़ रही है।

इस जुगाड़ को सोशल मीडिया फेसबुक पर इंडिया ट्रेवल्स नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। बाइक चालक ने बाइक के पीछे एक छोटा सा बॉक्स बनाया है और उसमें छोटा सिलेंडर लगाया है। जिसमें करीब दो किलो एलपीजी गैस है। यह बॉक्स बाइक के पिछले हिस्से में डिग्गी की जगह बनाया गया है। इससे निकल रहा एक पाइक बाइक के इंजन में जा रहा है और इंजन से उसे सर्कुलेट किया जा रहा है। पेट्रोल से बाइक चलाने का खर्च करीब दो से तीन रूपए प्रति किलोमीटर आ रहा है, लेकिन इस जुगाड़ से बाइक चलाने का खर्च करीब चालीस से पचास पैसे प्रति किलोमीटर आ रहा है।

यह वीडियो कहां का है फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। हांलाकि इस तरह से जुगाड़ कर बाइक चलाना नियमानुसार उपयुक्त नहीं है। आरटीओ के द्वारा ये वैलिड नहीं है। लेकिन फिर भी राजस्थान में भी इस तरह से कई वाहन चालक जुगाड़ के जरिए अपने वाहन दौड़ा रहे हैं। हालांकि असुरक्षित किट से हादसे भी होते रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग