21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Accident In Jaipur: जयपुर में बेकाबू बस ने बरपाया कहर, कुचल डाला राहगीर को, मौके पर पहुंची पुलिस

शहर में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक लो फ्लोर बस ने सड़क पार कर रहे राहगीर को कुचल दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
patrika photo

patrika photo

जयपुर। शहर में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रामगढ़ मोड़ के पास एक लो फ्लोर बस ने सड़क पार कर रहे राहगीर को कुचल दिया। हादसा सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ, जब सांगानेर से कूकस जा रही लो फ्लोर बस तेज रफ्तार में चल रही थी। इस दौरान राहगीर सड़क पार कर रहा था कि अचानक बस ने उसे टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें

रात में अचानक लापता हो गई 23 साल की पत्नी, परेशान पति पहुंचा थाने में, अब बीवी को तलाशने में लगे पुलिसकर्मी

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। बाद स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और शव को मोर्चरी में भिजवाया।

यह भी पढ़ें

जयपुर में पुलिस चौकी से करीब 150 मीटर दूर मिला शव, फैली सनसनी, यह है पूरा मामला..

मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है ताकि मृतक के परिजनों को सूचना दी जा सके। बस को जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया गया है। पुलिस की ओर से हादसे की जांच की जा रहीं है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में दबोचा गया ऐसा फर्जी अधिकारी, जो होटलों में खा रहा था फ्री खाना और लोगों को डरा धमकाकर कर रहा था ठगी