
patrika photo
जयपुर। शहर में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रामगढ़ मोड़ के पास एक लो फ्लोर बस ने सड़क पार कर रहे राहगीर को कुचल दिया। हादसा सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ, जब सांगानेर से कूकस जा रही लो फ्लोर बस तेज रफ्तार में चल रही थी। इस दौरान राहगीर सड़क पार कर रहा था कि अचानक बस ने उसे टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। बाद स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और शव को मोर्चरी में भिजवाया।
यह भी पढ़ें
मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है ताकि मृतक के परिजनों को सूचना दी जा सके। बस को जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया गया है। पुलिस की ओर से हादसे की जांच की जा रहीं है।
यह भी पढ़ें
Published on:
29 Jun 2025 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
