राजस्थान में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा को राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है। पूर्व डीजीपी यूआर साहू को आरपीएससी का चेयरमैन नियुक्ति करने के बाद डीजीपी का पद खाली हुआ था।
बता दें कि रवि प्रकाश मेहरड़ा 1990 बैच के IPS अधिकारी हैं। उनकी गिनती तेज तर्रार IPS अधिकारी के रूप में होती है। वे कोटा के आईजी और सीआरपीएफ के डीआईजी का पद भी संभाल चुके हैं। इसके बाद वह राजस्थान एसीबी में डीजी का पद संभाल रहे हैं। वहीं अब उन्हें राजस्थान डीजीपी पद का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
डीजीपी के अतिरिक्त प्रभार के साथ-साथ डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा पर अब पूरे राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण और पुलिस बल के आधुनिकीकरण की बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। गौरतलब है कि इसी महीने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी आनंद श्रीवास्तव डीजी कैडर में शामिल किया गया था। डीजी कैडर में एक पद हेमंत प्रियदर्शी की सेवानिवृत्ति के बाद खाली हुआ था। 1994 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आनंद श्रीवास्तव मूल रूप से वाराणसी (यूपी) के रहने वाले हैं।
Published on:
10 Jun 2025 07:11 pm