
Rajasthan weather update
Heavy Rain Alert: सावन में मानसून ने झड़ी लगा दी है। अधिकतर जिलों में तीन दिनों से सूरज देवता ने दर्शन नहीं दिए हैं। शाम दोपहर बाद से ही बारिश का दौर ऐसा शुरू होता है कि देर रात तक रूक रूक कर जारी रहता है। इसी तरह का मौसम आने वाले तीन दिनों तक रहने वाला है। उसके बाद चौदह या पंद्रह जुलाई से मौसम खुलने का अंदाजा लगाया जा रहा है। इस बीच आने वाले तीन दिनों प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश का अलर्ट रहने वाला है।
इस बीच अजमेर में रविवार रात हुई बेहद भारी बारिश के कारण दरगाह क्षेत्र में हालात दरिया के जैसे हो गए। ख्वाजा साहब की दरगाह में पानी भर गया जिसे पंपों की मदद से निकाला जा सका। वहीं दरगाह क्षेत्र में ही एक घोड़ी करंट की चपेट में आने से जान गवां बैठी। उधर पाली जिले मारवाड जंक्शन इलाके में भारी बारिश के चलते दो युवक बाइक समेत बह गए। कल रात से उनर्का सर्च किया जा रहा है लेकिन दोनो के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।
मौसम विभाग के मुताबिक बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, नागौर, जयपुर, अलवर और भरतपुर समेत प्रदेश के 20 जिले इस दौरान बारिश से तरबतर हो गए। विभाग का अनुमान है कि प्रदेश के 5 संभाग उदयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और जयपुर में अगले 3 दिन तक मानसून की सक्रियता देखने को मिलेगी और 12 जुलाई तक कई जगह पर भारी बारिश हो सकती है। नौ जुलाई यानि रविवार को बारिश के दौरान दोपहर करीब बारह बजे से शाम करीब सात बजे के बीच, यानि सात घंटे के दौरान पांच लोगों की मौत हो गई। प्रतापगढ़ जिले के मुंगाणा गांव में बिजली गिरने से एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अजमेर जिले के मांगलियावास और मानखंड में 16 वर्षीय किशोरी के साथ ही 8 वर्षीय बालक की मौत हो गई। वर्षा जनित हादसों से जयपुर और अलवर में भी एक - एक मौतों की खबर है। बीते 24 घंटे के दौरान हनुमानगढ़ में 6 इंच बरसात हुई। झुंझुनू के उदयपुरवाटी में 124 मिलीमीटर, मलसीसर में 105 और झुंझुनू में 95 एमएम बारिश हुई। वहीं सीकर के पलसाना में 84 मिमी बारिश दर्ज की गई।
Published on:
10 Jul 2023 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
