26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur Car Fire: बस के बाद अब कार बनी आग का गोला, वीडियो बनाते रहे लोग… मदद को नहीं आए आगे

Jaipur Car Fire: मनोहरपुर क्षेत्र में मंगलवार सुबह बस में आग लगने की घटना के बाद देर शाम करीब साढ़े सात बजे जयपुर के मानसरोवर में एक चलती कार आग का गोला बन गई।

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur-car-fire
Play video

जयपुर में कार में लगी भीषण आग। फोटो: पत्रिका

जयपुर। मनोहरपुर क्षेत्र में मंगलवार सुबह बस में आग लगने की घटना के बाद देर शाम करीब साढ़े सात बजे जयपुर के मानसरोवर में एक चलती कार आग का गोला बन गई। गनीमत रही कि समय रहते कार सवार ने उतरकर अपनी जान बचा ली।

कार सवार ने लोगों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन आसपास मौजूद लोग वीडियो बनाने में जुट गए। कुछ ही देर में आग की लपटों ने पूरी कार को अपनी जद में ले लिया। दमकलकर्मियों के पहुंचने से पहले ही आग पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

पौन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू

सूचना पर मानसरोवर दमकल स्टेशन से एक गाड़ी मौके पर पहुंची। करीब पौन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।

सांगानेर की तरफ जाते समय हुआ हादसा

कार मुरलीपुरा निवासी कंचन के नाम से है। कंचन के पति उमेश पूनियां ने बताया कि उनका दोस्त कार लेकर गया था। मानसरोवर किसान धर्मकांटा से सांगानेर की तरफ जाते समय यह हादसा हुआ। हालांकि, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।