7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पहले टिफिन बम ने आतंक फैलाया, अब अलवर में बाइक बम से फैली दहशत, जानें क्या है पूरी हकीकत

राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी में एक बाइक को लेकर हड़कंप मच गया।  यह मामला इन दिनाें सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है। 

2 min read
Google source verification
bike bomb

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी में एक बाइक को लेकर हड़कंप मच गया। दरअसल, बाइपास स्थित काॅसमास सोयायटी में एक पल्सर में बम लगे होने की सूचना ने पुलिस आैर प्रशासन में हड़कंप मचा दिया। घटना 11 अगस्त की है, बाद में पता चला कि बाइक में कोर्इ बम नहीं था। यह मामला इन दिनाें सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है। मामले की हकीकत जाने बिना कुछ लोग मामले को लेकर गलत जानकारी फैला रहे हैं।

सोशल मीडिया में फैलाया जा रहा है जहर

मामले को जाने बिना ही सोशल मीडिया पर इस फोटो को शेयर कर कुछ लोग कह रहे हैं कि ये बम से भरी बाइक किसी मुसलमान की है तो कोर्इ कह रहा है कि लखनऊ के शाहाबाद में मिली बम से भरी बाइक। एक शख्स ने बाइक की फोटो शेयर कर लिखा है बाइक में बम लगा के रखा गया था एक विद्यालय के पास, जिसे पुलिस ने घटना से पहले ही बरामद कर लिया। एक महिला ने बाइक की फोटो शेयर कर लिखा है शाहाबाद में बम लगी बाइक मिली 15 अगस्त की तैयारी थी। हम आपको बता दें कि इस बाइक के मालिक राकेश डागर है आैर उसमें कोर्इ बम नहीं है। इसलिए बिना हकीकत जाने सोशल मीडिया में नफरत की आग ना फैलाएं।


ये है पूरा मामला

साेसाइटी के सुपरवाइजर ने पार्किंग में एक लाल रंग की संदिग्ध पल्सर बाइक देखी। पास जाकर देखा तो उसमें बैटरी के पैनल लगे हुए थे, जो पूरी तरह से बम लग रहे थे। बाइक में इंजन की जगह कई बैटरियां लगी हुई थी। पेट्रोल टैंक पर भी बैटरी लगी थी। बाइक में बम होने की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गर्इ। आसपास के लोगों बाइक बम होने की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने सौ मीटर का दायरा खाली करवा लिया आैर भारी पुलिस जाप्ता तैनात कर हार्इअलर्ट जारी कर दिया। एकतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी बुला ली गर्इ।

बाइक मालिक ने आकर खोला बाइक का राज

पुलिस के आलाकमान किसी नजीते पर पहुंचते इससे पहले ही एक युवक राकेश डागर सोसायटी से निकलकर आया आैर उसने बताया कि ये बाइक उसकी है। राकेश ने साफ किया कि इसमें कोई बम नहीं है। डागर एक स्कूल में फिजिक्स का प्रोफेसर हैं और वो बाइक के साथ कोई असाइनमेंट कर रहे थे। उन्होंने बताया कि ये बाइक छोटी बैटरी से चल सकती है। उन्होंने बाइक को चलाकर भी दिखाया। बम नहीं होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस ने बाइक को जब्त कर युवक को हिरासत में ले लिया।







ये भी पढ़ें

image