5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Air India की दुबई-जयपुर फ्लाइट में महिला क्रू मेंबर के साथ शर्मनाक हरकत, नशे में धुत यात्री ने गलत तरीके से टच किया

Air India Dubai-Jaipur flight: एयर इंडिया की फ्लाइट IX-195 में दुबई से जयपुर आते समय एक शराबी यात्री ने महिला क्रू मेंबर को गलत तरीके से टच किया। सूचना मिलने पर फ्लाइट कमांडर ने कार्रवाई की और जयपुर पहुंचने पर उसे एयरपोर्ट थाना पुलिस के हवाले कर दिया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Arvind Rao

Jun 28, 2025

Air India Dubai-Jaipur flight

Air India Dubai-Jaipur flight (Photo- AI)

Air India Dubai-Jaipur flight: दुबई से जयपुर आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-195 में शुक्रवार देर रात एक यात्री ने महिला क्रू मेंबर के साथ बदतमीजी की। बताया गया कि टेक ऑफ के कुछ देर बाद ही यात्री ने महिला क्रू मेंबर को बार-बार बुलाया और उस पर आपत्तिजनक बातें कहीं। उसने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और अशोभनीय टिप्पणियां कीं। साथ ही गलत तरीके से टच किया।

बता दें कि महिला क्रू मेंबर ने तुरंत इसकी शिकायत फ्लाइट स्टॉफ से की। इसके बाद आरोपी यात्री ने अन्य क्रू मेंबर्स से भी उलझना शुरू कर दिया। फ्लाइट में काफी देर तक हंगामा चलता रहा।

यह भी पढ़ें : टेक-ऑफ से चंद सेकंड पहले विमान में बड़ी खराबी, प्लेन में सवार थे 60 यात्री


आरोपी सीआईएसएफ के हवाले


फ्लाइट के जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करते ही स्टॉफ ने आरोपी को सीआईएसएफ के हवाले कर दिया। सीआईएसएफ ने उसे एयरपोर्ट थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। महिला क्रू मेंबर ने इस मामले में लिखित शिकायत भी दी है।


फ्लाइट स्टॉफ के मुताबिक, यात्री शराब के नशे में था और बार-बार झगड़ा कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, यात्री फ्लाइट में चढ़ते ही नशे में था। उसने बार-बार महिला क्रू से बहस की, अपशब्द बोले और गलत व्यवहार किया। अन्य यात्रियों और स्टाफ ने उसे शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वह और ज्यादा उग्र होता गया।

यह भी पढ़ें : जयपुर में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्ली में पायलट ने किया प्रयास, लेकिन नहीं उतर सकी फ्लाइट, आ रही थी मुंबई से


महिला क्रू मेंबर ने क्या बताया


महिला क्रू मेंबर ने बताया कि उड़ान के दौरान जब वह पैसेंजर की सीट के पास गई तो उसकी पीठ उस यात्री की तरफ थी। तभी उसने गलत तरीके से छूने की कोशिश की। बाद में उसने शराब का गिलास मांगने के बहाने करीब आने की कोशिश की, लेकिन मना करने पर भी वह नहीं माना और लगातार परेशान करता रहा। लैंडिंग के बाद भी वह अपनी गलती मानने को तैयार नहीं था।