22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के 72 लाख किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार दे रही है 1400 करोड़ रुपए

PM Kisan Samman Nidhi : राज्य में अब योजना के पात्र किसानों को 8000 रुपए के स्थान पर 9000 रुपए प्रति वर्ष सम्मान निधि के रूप में मिलेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Feb 24, 2025

Rajasthan 72 Lakh Farmers Good News Tomorrow 24 February this Much Money Come in their Bank Accounts

जयपुर। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को 19वीं किश्त 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भागलपुर में आयोजित होने वाले किसान सम्मान समारोह में जारी करेंगे। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने बताया कि योजना के तहत राजस्थान के 72 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में 1400 करोड़ रुपए से अधिक की राशि अंतरित की जाएगी।

दक ने बताया कि इस अवसर पर राज्य स्तरीय किसान सम्मान समारोह राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान, दुर्गापुरा में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। वहीं, जिला, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर भी कृषि विभाग के समन्वय से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें बड़ी संख्या में कृषकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। 

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अब तक 18 किश्तों के माध्यम से देश के 11 करोड़ से भी अधिक किसान परिवारों को 3.46 लाख करोड़ रुपए से अधिक की धन राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें: जेडीए की बड़ी सौगात : आवासीय योजना की बाजार दर 40,000 प्रति वर्गमीटर, जेडीए देगा मात्र 18 हजार में

सहकारिता मंत्री ने बताया कि राज्य में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू कर पीएम किसान सम्मान निधि योजना के समस्त पात्र किसानों को 2000 रुपए की अतिरिक्त राशि दी जा रही थी, जिसे राज्य बजट 2025-26 में बढ़ाकर 3000 रुपए करने की घोषणा की गई है। राज्य में अब योजना के पात्र किसानों को 8000 रुपए के स्थान पर 9000 रुपए प्रति वर्ष सम्मान निधि के रूप में मिलेंगे।


यह भी पढ़ें: JDA Lottery : अब बस थोड़ी देर में खुलने वाली है पटेल नगर आवासीय योजना की लॉटरी, यहां देखें लॉटरी की पूरी प्रक्रिया