
मसाला चौक की तर्ज पर लैंडस्केप पार्क में व्यावसायिक गतिविधि की तैयारी
जयपुर
दीपावली के मौके पर जयपुरवासियों के लिए अच्छी खबर है। जयपुर विकास प्राधिकरण ( JDA Jaipur ) की ओर से गोनेर रोड पर इंदिरा गांधी नगर की प्राईम लोकेशन के करीब गोविंदपुरा रोपाडा में फार्म हाऊस एवं रिसोर्ट भूखण्डों की नीलामी 12 अक्टूबर से करने जा रहा है। यह जयपुर शहर के पास फार्म हाऊस एवं रिसोर्ट भूखण्ड खरीदने का दीपावली त्यौहार ( deepawali 2019 ) पर सुनहरा अवसर है।
नीलामी 12 अक्टूबर से शुरू होगी
जयपुर विकास प्राधिकरण ( JDA Jaipur Development Authority ) द्वारा गोनेर रोड पर गोविंदपुरा रोपाडा में 25 फार्म हाऊस 2600 से 4958 वर्गमीटर तक के भूखण्ड एवं 12 रिसोर्ट 8 से 13 हजार वर्गमीटर तक के भूखण्डों की नीलामी 12 अक्टूबर से शुरू की जाएगी। इनकी नीलामी बोली 7700 रूपए प्रति वर्गमीटर से शुरू की जाएगी।
एनआरआई कॉलोनी के करीब ( Auction of land in Jaipur )
फार्म हाऊस एवं रिसोर्ट भूखण्ड जवाहर सर्किल से 15 मिनट एवं एनआरआई कॉलोनी से 10 मिनट की दूरी पर एवं इंदिरा गांधी नगर से मात्र एक मिनट की दूरी पर स्थित है।
फार्म हाउस एवं रिसोर्ट तैयार होने पर जयपुर शहर में पिकनिक, जन्मदिन मनाने वाले एवं देश-विदेश से आने वाले पर्यटक लाभान्वित होंगे। पर्यटकों एवं जयपुर निवासियों को जयपुर शहर के पास ही पार्टी आदि के लिए खुला माहौल एवं स्वच्छ वातावरण मिल सकेगा।
यह खबरें भी पढ़ें...
Updated on:
11 Oct 2019 07:49 pm
Published on:
11 Oct 2019 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
