21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहाई हाउस में हुआ सर्वधर्म सभा का आयोजन, सभी धर्मों के सम्मान का दिया संदेश

बहाई आध्यात्मिक सभा ( Bahai community ) की ओर से रविवार को बापू नगर बहाई हाउस ( Bahai House jaipur ) में सर्वधर्म प्रार्थना सभा और वार्ता का आयोजन किया गया। प्रोग्राम ( All religion Prayer ) में विभिन्न धर्मों के धर्मगुरूओं ने शिरकत की और आपसी भाईचारे और दूसरों के धर्म का सम्माान करने पर जोर दिया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Oct 13, 2019

बहाई हाउस में हुआ सर्वधर्म सभा का आयोजन, सभी धर्मों के सम्मान का दिया संदेश

बहाई हाउस में हुआ सर्वधर्म सभा का आयोजन, सभी धर्मों के सम्मान का दिया संदेश

जयपुर
बहाई आध्यात्मिक सभा ( Bahai community ) की ओर से रविवार को बापू नगर बहाई हाउस ( Bahai House jaipur ) में सर्वधर्म प्रार्थना सभा और वार्ता का आयोजन किया गया। प्रोग्राम ( All religion Prayer ) में विभिन्न धर्मों के धर्मगुरूओं ने शिरकत की और आपसी भाईचारे और दूसरों के धर्म का सम्माान करने पर जोर दिया।

इन्होंने की शिरकत ( jaipur news )

प्रोग्राम में ईसाई धर्म का प्रतिनिधित्व फादर एडवर्ड लिवेरा, इस्लाम धर्म का प्रतिनिधित्व सैयद असगर अली साहिल, सिख धर्म का प्रतिनिधित्व सरदार जसबीर सिंह, हिन्दू धर्म का प्रतिनिधित्व पंडित गोपाल बिहारी ‘चैतन्य’ और बहाई धर्म का प्रतिनिधित्व डॉ. सहर अनवरी ने किया।

सभी धर्मों में मौजूद इंसानियत का संदेश

इस दौरान सभी वक्ताओं ने अपने-अपने धर्म की पुस्तकों के माध्यम से बताया कि सभी धर्म मूलतः एक हैं जो इंसानियत का संदेश देते हैं। किसी भी समस्या का समाधान लड़ाई झगडे और युद्ध से नहीं हो सकता। सभी धर्मों के मानने वालों को एक दूसरे के धर्म के बारे में अच्छी बातें जाननी चाहिए और उन पर अमल करना चाहिए।

जयपुर में इंटरफेथ यूनिट फोरम

राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के निवर्तमान अध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह ने ऐसे आयोजनों का महत्व बताते हुए कहा कि जयपुर में एक इंटरफेथ यूनिट फोरम शुरू किया जाना चाहिए जो विभिन्न धर्मों में परस्पर संवाद, सौहार्द और सहिष्णुता बढ़ाने का काम करे।

तीन भाषाओं में हुई प्राथना

प्रोग्राम की शुरूआत हिन्दी, अंग्रेज़ी और उर्दू में की गई प्रार्थना से हुआ। संचालन नियाज ए. अनन्त ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में बहाई आध्यात्मिक सभा से जुड़े लोग और शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।

यह खबरें भी पढ़ें...

क्लास में कुछ ऐसा कर रहा था छात्र, देखते ही शिक्षक ने की जमकर पिटाई, थाने तक जा पहुंचा मामला


ट्रक ने दो बाइकों को मारी जोरदार टक्कर, एक व्यक्ति की कुचलने से हुई दर्दनाक मौत, पांच घायल


राजधानी में दो पक्षों में हुआ झगड़ा, एक पक्ष ने पिस्टल से किया फायर, इलाके में फैली दहशत