24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाविद्यालय नहीं दे रहे छात्रवृत्ति के लाभान्वितों की सूची

जयपुर सहित 18 जिलों के कॉलेज प्राचार्यों ने नहीं दी छात्रवृत्ति की सूचना, मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति का मामला

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Jun 20, 2018

Benefits of scholarship not giving college

Benefits of scholarship not giving college

जयपुर। प्रदेश के कितने विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिला है और कितने विद्यार्थी इस योजना से वंचित रहे हैं। कॉलेज शिक्षा विभाग इसकी पूरी जानकारी जुटा रहा है। इसके साथ ही पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ आखिर क्यों नहीं मिला इसके पीछे जिम्मेदार अधिकारियों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
हाल ही कॉलेज आयुक्तालय ने मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के तहत वर्ष 2015—16, 2016—17 और 2017—18 के लाभान्तिवों की सूची मांगी है। यह सूचना कॉलेजों को विभाग को अभी तक नहीं मिली है। अब कॉलेज शिक्षा विभाग पात्र विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्ति नहीं मिलने का कारण ढूंढ रहा है। कॉलेज आयुक्त ने संबंधित सभी प्राचार्यों को हिदायत दी है कि यदि कोई भी पात्र विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रहा तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ऐसे मांगी सूचना
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के तहत लाभान्वित विद्यार्थियों की कॉलेजवार व वर्गवार संख्या मांगी गई है। इसमें श्रेणी वार सूचना देनी है। इसकी सूचना आगे सरकार को भेजी जाएगी।

इन जिलों से नहीं मिली सूचना
जयपुर, अजमेर, बांरा, बाड़मेर, बीकानेर, बूंदी, धौलपुर, हनुमानगढ़, जालोर, झालावाड़, जोधपुर, कोटा, नागौर, पाली, सवाईमाधोपुर, सीकर, श्रीगंगानगर और टोंक।

यहां मुख्यमंत्री भेजेंगी बधाई और शुभकामना संदेश
चुनावी साल में विद्यार्थियों को रिझाने का सरकार ने नया तरीका निकाला है। अब विभिन्न छात्रवृत्तियों के चयनित विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री बधाई और शुभकामना संदेश भेजेंगी। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग के प्रदेशभर के छात्रवृत्ति से जुड़े अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी विद्यार्थियों का डेटा एकत्र करने में जुटे हैं। सत्र 2017—18 के विभिन्न छात्रवृत्तियों में चयनित विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री की ओर से शुभकामना संदेश उनके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भेजा जाएगा। इसके साथ ही उनके घर के पते पर बधाई संदेश भेजा जाएगा। विभाग के अधिकारी योजनावार लाभान्वितों के मोबाइल नंबर और घर के पते तलाश कर एकत्रित कर रहे हैं।

माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के छात्रवृत्ति एवं प्रोत्साहन प्रकोष्ठ ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी मांगी है। इसमें छात्रवृत्ति व प्रोत्साहन योजना का नाम, जिले का नाम, विद्यार्थी का नाम, कौनसे स्कूल में पढ़ रहा है, निवास का पता, मोबाइल नंबर और प्राप्त छात्रवृत्ति और प्रोत्साहन राशि आदि की जानकारी मांगी है।