
NIA
NIA Action Against Khalistani Gangster : राजस्थान में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की राजस्थान में बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। एनआईए ने खालिस्तान गैंगस्टर लिंक मामले में चार राज्यों में छापेमारी की है। जांच एजेंसी ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में छापेमारी की है।
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, एमपी में सर्च ऑपरेशन चलाकर कार्रवाई को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि एनआईए ने आतंकी-गैंगस्टर गठजोड़ को लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया है। जिसके तहत 4 राज्यों में कार्रवाई की गई। एनआईए ने राजस्थान के 6 जिलों में सर्च ऑपरेशन किया, जिसमें लोकल पुलिस भी साथ रही।
यह भी पढ़ें : गहलोत के बेटे वैभव सहित इन नामों पर लगी मुहर, राजस्थान की 9 सीटों पर ऐलान जल्द
इससे पहले सितंबर 2023 में भी NIA ने गैंगस्टर और खालिस्तानी गठजोड़ के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया था। जांच एजेंसी ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली NCR, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में करीब 51 ठिकानों पर छापेमारी की थी। साथ ही पांच महीने पहले NIA ने जिन ठिकानों को निशाना बनाया था। लॉरेंस बिश्नोई, बंबिहा गैंग और अर्श डल्ला गिरोह के सदस्यों से जुड़े थे।
यह भी पढ़ें : PM मोदी राजस्थान आएंगे आज...युद्धाभ्यास में देखेंगे तीनों सेनाओं की ‘भारत शक्ति’
Published on:
12 Mar 2024 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
