
Surya Namaskar in Rajasthan (File Photo)
राजस्थान सरकार की नई पहल। आज से सभी सरकारी स्कूलों में सूर्य नमस्कार अनिवार्य होगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार से सरकारी स्कूलों में प्रार्थना के समय सूर्य नमस्कार करवाने के कार्यक्रम की घोषणा की। कोटा जिले के मोड़क स्टेशन के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राज्य स्तरीय निःशुल्क बालिका साइकिल वितरण कार्यक्रम समारोह को सम्बोधित करते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने यह घोषणा की। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने छात्राओं, शिक्षकों व ग्रामीणों को महीने में एक बार स्वच्छता अभियान चलाकर गांव, कस्बे व शहर को स्वच्छ बनाने का संकल्प दिलाया।
रामगंजमंडी कार्यक्रम में लिया हिस्सा
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रामगंजमंडी में आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। अपना प्रण पूरा होने के 34 वर्ष बाद पहली बार फूलों की माला पहनी। श्रीराम के जयकारों की गूंज के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री को 108 फीट लंबी माला पहनाई। माला को कार्यकर्ता स्थानीय राम मंदिर में विशेष रूप से पूजित कर लाए थे। इसके बाद व्यापार मंडल द्वारा 34 किलों फूलों से बनी माला पहनाई गए। राममंदिर निर्माण होने तक दिलावर ने माला न पहनने का संकल्प ले रखा था।
यह भी पढ़ें - राजस्थान से अयोध्या जाना हुआ आसान, सीएम भजनलाल ने दिए 4 बड़े तोहफे, रामभक्त होंगे खुश
यह भी पढ़ें - पुरानी पेंशन योजना पर नया अपडेट, राजेन्द्र राठौड़ का बड़ा बयान
Published on:
23 Jan 2024 08:02 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
