
जयपुर।
बॉल टैंपरिंग विवाद में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर कड़ा फैसला लिया है। स्मिथ और वॉर्नर पर 12 महीने का प्रतिबंध लगाया गया है। अब दोनों ही क्रिकेटर IPL 2018 में भी नहीं खेल पाएंगे। हालांकि टीम के क्रिकेटिंग हेड जुबिन बरूचा का कहना है कि “स्मिथ हमारे साथ अगले साल (आईपीएल 2019) में वापसी करेंगे और हम नहीं चाहते कि उनकी वापसी से उनकी शैली की किसी और खिलाड़ी को बाहर करना पड़े। हम अगले तीन सीजन को ध्यान में रखते हुए अपनी टीम तैयार कर रहे हैं। इसलिए स्मिथ की वापसी के बाद भी क्लासो हमारे लिए अहम रहेंगे।”
READ : भाजपा में हो सकता है बड़ा फेरबदल, अशोक परनामी की जगह ये बन सकते हैं नए प्रदेशाध्यक्ष!
मिचेल स्टार्क भी आईपीएल से हुए बाहर...
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्विटर पर लिखा है कि “मिचेल स्टार्क के दाहिने पैर की पिंडली की हड्डी में खिचाव आ गया है। टेस्ट मैच खत्म होने पर वो आगे की जांच के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे और वो आईपीएल में नहीं खेल सकेंगे।" स्टार्क, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले तीन टेस्ट मैचों में 12 विकेट झटके थे वो 27 आईपीएल मैच खेल चुकें हैं जिसमे वो 34 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। स्टार्क को आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.4 करोड़ रुपये में खरीदा था। पिछले सीजन में क्रिस लिन और आंद्रे रसेल कोलकाता की टीम से चोटिल हुए थे, अब उस लिस्ट में स्टार्क भी शामिल हो गए हैं।
रहाणे करेंगे पहली बार आईपीएल में कप्तानी...
आपको बता दें कि अजिंक्य रहाणे पहली बार आईपीएल में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। साथ ही 2 साल के बैन के बाद राजस्थान की टीम इस साल आईपीएल में वापसी कर रही है।
सुरक्षा को लेकर हुए ये बड़े बदलाव...
राजस्थान रॉयल्स की दो साल बाद आईपीएल में वापसी हुई, लेकिन अब टीम का प्रबंधन पहले से ही सतर्क हो गया है। इसीलिए पूर्व ATS प्रमुख केपी रघुवंशी को सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। राजस्थान रॉयल्स ने महाराष्ट्र के पूर्व एटीएस प्रमुख केपी रघुवंशी को अपना सिक्योरिटी और एथिक्स चीफ बनाया है। दूसरी ओर, राजस्थान के पूर्व DGP अजीत सिंह को BCCI की एंटी करप्शन यूनिट के प्रमुख बनाए जाएंगे।
Published on:
30 Mar 2018 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
