
one killed in bike accident : youth killed in bike accident
जयपुर
खोले के हनुमान मंदिर में दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार दंपती को ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर ( bike-tractor accident in jaipur ) मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि पति घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पति को अस्पताल पहुंचाया। चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। हादसे ( road accident in jaipur ) के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
यह है पूरा मामला ( jaipur crime news )
दुर्घटना थाना (उत्तर) पुलिस ( jaipur police ) ने बताया कि मानगढ़ खोखावाला बस्सी निवासी हनुमान सहाय प्रजापत अपनी पत्नी प्रियंका (21) और डेढ़ साल की बच्ची याचिका के साथ सुबह खोले के हनुमान मंदिर में दर्शन कर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान गलता गेट चौराहे के पास तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक के पीछे से टक्कर मार दी, जिससे प्रियंका और याचिका घायल हो गए।
याचिका के पैर में मामूली चोट लगी ( bike accident in jaipur )
हादसे के बाद राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान प्रियंका की मौत हो गई। याचिका के पैर में मामूली चोट लगी है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )
यह भी पढ़ें...
Updated on:
06 Oct 2019 12:14 am
Published on:
05 Oct 2019 11:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
