6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bisalpur Dem: 50 दिन से लगातार खुले हैं गेट, जानें अब तक कितना बह गया पानी

Rajasthan Water Supply: 24 जुलाई से नॉन स्टॉप खुले हैं बांध के गेट, 37.93 टीएमसी बांध की भराव क्षमता, 104 टीएमसी पानी की अब तक निकासी।

2 min read
Google source verification

Bisalpur Dam History: जयपुर। जयपुर, टोंक व अजमेर जिले की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध के गेट इन दिनों पिछले पचास दिनों से लगातार खुले हैं। राजस्थान में इस बार भारी बारिश के चलते बांध के गेट खुलने के बाद एक बार भी बंद नहीं हुए हैं। बांध की भराव क्षमता 315. 50 आरएल मीटर है। इसमें 37.93 टीएमसी पानी आ सकता है। पिछले पचास दिन में बीसलपुर बांध के गेटों से कुल 104 टीएमसी पानी की निकासी हो चुकी है। इसे यूं भी कह सकते हैं कि अब तक करीब तीन बीसलपुर बांध की भराव क्षमता के बराबर पानी की निकासी हो चुकी है।

मानसून कमजोर, लेकिन पानी की आवक जारी

हालांकि मानसून अब कमजोर पडऩे लगा है। राजस्थान में मानसून का निर्धारित समय 15 सितम्बर भी अब नजदीक है। लेकिन इधर अब भी त्रिवेणी का बहाव तीन मीटर से अधिक चल रहा है। बांध में पानी की आवक लगातार जारी है। बीसलपुर बांध के गेट इस बार 24 जुलाई को खुले थे। तब से लेकर अब तक अलग-अलग समय में अधिकतम आठ गेट एक से तीन मीटर की हाइट से खोले गए हैं।

नहीं टूट पाएगा वर्ष 2016 का रेकॉर्ड

पचास दिन से अधिक बांध के गेट खुलने का रेकॉर्ड वर्ष 2016 में बना था। इस वर्ष बांध से 134 टीएमसी पानी की निकासी हुई थी। जो आज तक रेकॉर्ड बना हुआ है।

जुलाई में पहली बार खुले हैं गेट

बीसलपुर बांध के गेट पहली बार वर्ष 2004 में खुले थे। तब से लेकर अब तक आठ बार बांध के गेट खुले हैं। इनमें छह बार अगस्त व एक बार सितम्बर माह में गेट खोले गए हैं। बांध के इतिहास में पहली बार जुलाई में गेट खोले गए हैं।

बीसलपुर बांध : मानसून 2025 से अब तक एक नज़र में

विवरणआँकड़े
गेट खोलने की तिथि24 जुलाई 2025
खुले गेटों की संख्या08
अधिकतम खुले गेटों की ऊँचाई03 मीटर
त्रिवेणी में अधिकतम बहाव08 मीटर
बाँध की भराव क्षमता37.93 टीएमसी
अब तक पानी की निकासी104 टीएमसी
गेट खुले रहने के दिन50 दिन

अब तक सर्वाधिक निकासी वर्ष 2016 में

बीसलपुर बांध से इस वर्ष 10 सितम्बर तक 104 टीएमसी पानी की निकासी की जा चुकी है। बांध में अब तक सबसे अधिक पानी की निकासी वर्ष 2016 में हुई थी। इस वर्ष सर्वाधिक 134 टीएमसी पानी डिस्चार्ज किया था।
मनीष बंसल, अधिशासी अभियंता, बीसलपुर बांध

बीसलपुर बांध में कब-कब कितने पानी की निकासी (टीएमसी में)

वर्षपानी की निकासी (टीएमसी)
200426.18
200643.02
201411.20
2016134.23
201993.60
202213.00
202431.43