
Bisalpur dam water
जयपुर। बीसलपुर बांध के पूर्ण जलभराव 315.50 आरएल मीटर होने पर बनास नदी में की जा रही पानी की निकासी तीसरे दिन रविवार को भी जारी रही। हालांकि रविवार को त्रिवेणी का गेज कम होने से पानी की आवक घटने के चलते बांध परियोजना की ओर से बनास में पानी की निकासी भी कम कर दी गई है।
बीसलपुर बांध पूर्ण जलभराव होने के चलते बांध परियोजना की ओर से शुक्रवार सुबह 8 बजे बांध के दो गेट संख्या 9 व 10 को आधा-आधा मीटर तक खोलकर बनास नदी में प्रति सेकंड 6 हजार 10 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की गई थी। जिसे पानी की आवक को मध्यनजर रखते हुए पानी की निकासी बढ़ाकर शनिवार को बांध के चार गेट संख्या 8, 9, 10 व 11 एक एक मीटर तक खोलकर बनास नदी में प्रति सैकंड 24 हजार 40 क्यूसेक पानी की निकासी कर दी गई थी।
रविवार को त्रिवेणी का गेज कम होने के साथ ही बांध से पानी की निकासी भी धीरे-धीरे कम कर दी गई है। रविवार सुबह 3.45 बजे गेट संख्या 8 व 11 को आधा आधा मीटर कम किया गया। वहीं गेट संख्या 9 व 10 को एक-एक मीटर तक खोलकर बनास नदी में प्रति सैकंड 18030 क्यूसेक पानी की निकासी कर दी गई। रविवार सुबह 7.30 बजे फिर से पानी की निकासी घटाकर दो गेट संख्या 8 व 11को बंद कर दिया गया।
गेट संख्या 9 व 10 को एक एक मीटर तक खोलकर बनास नदी में प्रति सैकंड 12020 क्यूसेक पानी की निकासी शाम तक जारी रही। बांध के गेटों से बनास नदी में की जा रही पानी की निकासी का जल बनास नदी में पूरे वैग से चम्बल नदी की ओर बढता नजर आ रहा है। इधर बांध के जलभराव में सहायक त्रिवेणी का गेज रविवार को 3.90 मीटर दर्ज किया गया। डाई नदी का गेज 15 सेमी घटकर 2.45 मीटर व खारी नदी का गेज 5 सेमी घटकर 0.20 मीटर दर्ज किया गया है।
Published on:
28 Aug 2022 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
