
जयपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कसना शुरू कर दिया है। इसके तहत रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में राज्य स्तरीय कोर कमेटी की बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री ओम माथुर समेत कई केन्द्रीय और राज्य के मंत्री शामिल हुए। भाजपा ने विधानसभा में मिशन 180 और लोकसभा में मिशन 25 बना रखा है। इसको अमलीजामा पहनाने के लिए पार्टी ने केन्द्र सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के कार्यक्रमों के साथ शुरू कर दिया है।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि प्रदेश में गत महीनों में हुए उपचुनाव के हार के बाद भाजपा एक बार फिर चुनावी मैदान में पूरी तैयारी के साथ उतरने की तैयारी कर रही है। भाजपा नेताओं का मानना है कि राज्य सरकार के प्रति कहीं न कहीं एंटीइंकबेंसी का सामना करना पड़ सकता है।
अब इसको कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे बड़े हथियार साबित हो सकते हैं। चुनाव में उनका अधिक से अधिक उपयोग करने की योजना पर भाजपा नेताओं ने काम करना शुरू कर दिया है।
भाजपा नेता अशोक परनामी ने चुनाव का रोड मैप बताने से इंकार कर दिया, लेकिन यह जरूर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह , कई केन्द्रीय मंत्रियों और नेताओं के दौरे और सभाओं को लेकर योजना बनाई जा रही है।
-केन्द्र में भाजपा शासन के चार वर्ष का जश्न 10 जून तक
परनामी ने कहा कि चार साल में सरकार ने गरीबों के चेहरे पर मुस्कराहट लाने का काम किया है। दुनिया में भारत मजबूत देश उभर कर सामने आया। सरकार के चार साल पूरे होने के अवसर पर 10 जून तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इसके तहत अब तक अभिनंदन शुभ यात्रा, स्वच्छता अभियान हो चुके हैं। जबकि 5 जून तक सभी जिलों में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का आयोजन होगा। वहीं 1 जून को मोदी मैराथन दौड़ हर जिले में होगी। जबकि 2 जून को युवा मोर्चा की ओर से मंडल स्तर तक कमल संदेश रैली तथा 4 व 5 जून को शक्ति सम्मेलन का आयोजन होगा।
Published on:
27 May 2018 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
