5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीबीआइ की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत मामले में पावर ग्रिड के महाप्रबंधक सहित 2 गिरफ्तार

Rajasthan News : सीबीआइ की बड़ी कार्रवाई। रिश्वत मामले में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के अजमेर में पदस्थ वरिष्ठ महाप्रबंधक और एक निजी कंपनी के उप महाप्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CBI Big Action digital arrest case

Rajasthan News : केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने 2.4 लाख रुपए की रिश्वत लेने और देने के मामले में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के अजमेर में पदस्थ वरिष्ठ महाप्रबंधक और एक निजी कंपनी के उप महाप्रबंधक को गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत निजी कंपनी के डीजीएम ने पावर ग्रिड के वरिष्ठ जीएम को पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग के अनुबंधों से संबंधित बिलों को पास करने के लिए दी थी।

कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस बरामद

सीबीआइ ने आरोपियों के पास से कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस बरामद किए हैं। सीबीआइ आरोपियों के सीकर, जयपुर और मोहाली स्थित आवासीय और आधिकारिक परिसरों की तलाशी ले रही है।

दो अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज

गिरफ्तार आरोपियों में उदय कुमार, वरिष्ठ महाप्रबंधक, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, अजमेर और सुमन सिंह, उप महाप्रबंधक, मेसर्स केइसी इंटरनेशनल लिमिटेड, जयपुर शामिल हैं। इसके साथ ही मेसर्स केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड के जबराज सिंह और लेखा मेसर्स केईसी इंटरनेशनल और आशुतोष कुमार सहित दो अन्य आरोपियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें :राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, 1 अप्रेल से शुरू होगी नई सुविधा

यह भी पढ़ें :राजस्थान बार काउंसिल का बड़ा फैसला, झुंझुनूं के 236 अधिवक्ताओं की प्रैक्टिस पर लगाई रोक, मचा हड़कंप

ह भी पढ़ें :राजस्थान के किसानों की बल्ले-बल्ले, केंद्र सरकार ने गेहूं खरीद नियमों में दी बड़ी छूट