8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म इंडस्ट्री का रंगारंग महोत्सव: गुलाबीनगर में आइफा-25 की धूम! जानिए शहर को कौनसी सौगात मिलने की है उम्मीद

गुलाबीनगर को फिल्म सिटी प्रोजेक्ट मिलने की उम्मीद

2 min read
Google source verification

जयपुर। तीन दिवसीय आइफा-25 का आयोजन 7 से 9 मार्च तक जयपुर में होगा। इस आयोजन के माध्यम से राजस्थान पर्यटन की वैश्विक ब्रांडिंग और एंटरटेनमेंट क्षेत्र में नई पहचान बनाने की उमीद है। वहीं इस आयोजन से गुलाबीनगर को फिल्म सिटी प्रोजेक्ट मिलने की भी उम्मीद हैं इस ऐतिहासिक इवेंट के लिए सरकार 50 करोड़ रुपए का योगदान करेगी।

यह भी पढ़ेंपिंकसिटी के दिलकश- खूबसूरत नजारे उतरेंगे सिल्वर स्क्रीन पर… जानें पर्यटन निगम ने क्या किया खास

राज्य सरकार का बड़ा कदम
राजस्थान सरकार, पर्यटन और एंटरटेनमेंट क्षेत्र से जुड़े लोगों की उम्मीद है कि इस ग्लोबल इवेंट में भागीदारी से राज्य में फिल्म सिटी और बड़े फिल्म प्रोजेक्ट्स को आमंत्रित किया जाएगा। जिससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे। आइफा- 25 के आयोजन पर कुल 150 करोड़ रुपए का खर्च प्रस्तावित है। राज्य सरकार 50 करोड़ देगी, जिसमें से पर्यटन विभाग 30 करोड़ और रीको 20 करोड़ रुपए प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ेंआसमान में छूट की बारिश… दीपोत्सव पर खास ऑफर! जानें एयरलाइन कंपनियों ने कितना घटाया हवाई किराया…

ग्लोबल ब्रांडिंग का नया अध्याय
पर्यटन विभाग के आला अधिकारियों का कहना है कि यह पहली बार है जब राजस्थान सरकार किसी ग्लोबल इवेंट में इतनी सक्रियता से भागीदारी कर रही है। इस आयोजन में देश- दुनिया के नामचीन फिल्मी सितारे जयपुर में शिरकत करने आएंगे।

यह भी पढ़ेंराजस्थान में सर्दी की आहट…पारे ने छोड़ी गर्मी की छाया! जानें अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

ये उमीदें भी

बड़े फिल्म निर्माता और प्रोड्यूसर इस आयोजन में शामिल होंगे। जिससे फिल्म सिटी जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स प्राप्त होने की उमीद है। जयपुर समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर बड़ी फिल्मों की शूटिंग के प्रोजेक्ट्स मिल सकते हैं। फिल्म सिटी और शूटिंग हब बनने से युवाओं के लिए रोजगार के नए दरवाजे खुलेंगे। नवंबर से प्रत्येक वीकेंड पर सेलेब्रिटी राजस्थान आएंगे। जिससे पर्यटन की ग्लोबल ब्रांडिंग में मदद मिलेगी।

इन निर्देशन में हो रही है आयोजन की तैयारियां
भजन लाल शर्मा, मुख्यमंत्री राजस्थान
दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री
रवि जैन, पर्यटन सचिव
वीपी सिंह, पर्यटन आयुक्त