27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रवाद के नाम पर कांग्रेस ने छलने का काम किया: गोपाल शर्मा

राष्ट्रवाद के नाम पर निवर्तमान सरकार ने आमजन को छलने का काम किया है

2 min read
Google source verification
राष्ट्रवाद के नाम पर कांग्रेस ने छलने का काम किया: गोपाल शर्मा

राष्ट्रवाद के नाम पर कांग्रेस ने छलने का काम किया: गोपाल शर्मा

जयपुर। सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ गोपाल शर्मा का कहना है कि कांग्रेस की गारन्टी् तो छोडो, खुद कांग्रेसी विवाह के वक्त लिए सात वचन ही नही निभा पा रहे। गोपाल शर्मा आज पिंकसिटी प्रेस क्लब में पत्रकारों से रुबरु हुए। गोपाल शर्मा ने कहा कि राष्ट्रवाद के नाम पर निवर्तमान सरकार ने आमजन को छलने का काम किया है, जिसके राज में भ्रष्टाचार चरम पर रहा और लोग त्राहि-त्राहि करते रहे। लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। अब जनता ने मन बना लिया है कि वह इस राज को बदलकर रहेंगे।

कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए 7 वादों के प्रश्न पर गोपाल शर्मा ने कहा कि इस सरकार को वादों से ज्यादा काम करने ज्यादा जरुरत थी, लेकिन वह इसमें पूर्ण रुप से विफल रही है। ऐसे में अब समय आ गया है कि ऐसी अकर्मण्य सरकार को बदल दिया जाए। गोपाल शर्मा ने कहा कि पार्टी द्वारा एक सक्रिय पत्रकार को सिविल लाइन्स से टिकट देना यह बताता है कि पार्टी ने पत्रकारों पर अपना भरोसा जताया है और इस भरोसे को वे जनता की मदद और सेवा के जरिए कायम रखेंगे।

शर्मा ने कहा कि कोई व्यक्ति शेर की खाल पहनकर केवल छोटे बच्चों को ही डरा सकता है। शर्मा ने कहा कि वे प्रताप सिंह खाचरियावास को तब से जानते हैं जब वे नवीं दसवीं कक्षा में पढ़ा करते थे और भैंरो सिंह शेखावत का विरोध करने के लिए वे बीजेपी से कांग्रेस में गए थे। वह भले ही मुझे नहीं जानते हो लेकिन जनता उनको उनके कारनामों से जरूर जानती है। प्रताप सिंह की शादी में भी वे गए थे और उनकी माताजी को वे चाचीजी कहकर बुलाते हैं। पूर्व उपराष्ट्रपति भैंरोंसिंह शेखावत के साथ रहने और उनके द्वारा दी गई सीख व आशीर्वाद के चलते ही वे आज जनता की सेवा करने के लिए तैयार हो पाए हैं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग