27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा : हरीश चौधरी बोले- पेपर लीक के पीछे कोचिंग इंस्टीट्यूट, एडीजी वीके सिंह सक्षम अफसर, हाथ मत बांध देना

कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने पेपर लीक और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ का मामला विधानसभा में उठाया। उन्होंने कहा कि पेपर लीक विद्यार्थी नहीं करते, बल्कि इनके पीछे कोचिंग इंस्टीट्यूट है।

2 min read
Google source verification

जयपुर। विधानसभा में कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने पेपर लीक और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि पेपर लीक विद्यार्थी नहीं करते, बल्कि इनके पीछे कोचिंग इंस्टीट्यूट है। इस पर भाजपा विधायक चुटकी लेते हुए बोले- 'कौनसा कोचिंग…यह भी बता दो'। इस पर चौधरी बोले- इतनी गंभीर बात को हल्के में उड़ाओ, नहीं तो इतिहास माफ नहीं करेगा। एक या दो कोंचिग संस्थान को बंद करने से इस व्यवस्था में परिवर्तन नहीं होगा, बल्कि इसकी जड़ में जाना पड़ेगा।

चौधरी ने पेपर लीक की जांच में लगाए अधिकारी एडीजी वी. के. सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने बहुत सक्षम अधिकारी लगाया है। बस ध्यान रखना, उनके हाथ बांध मत देना। ऐसे सक्षम अधिकारियों के हाथ कोई दूसरा नहीं बांधता है, बल्कि सदन में बैठे हम ही ऐसा करते हैं। नीट, रीट से लेकर सभी परीक्षाओं के लिए कह रहा हूं। पेपर लीक करने वाले दोषियों को जेल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सरकार की है।

यह भी पढ़ें : बिजली कंपनी के खिलाफ BJP विधायक ने खोला मोर्चा, बोले कंपनी में कांग्रेसी स्टाफ, छवि खराब करने के लिए काट रहे बिजली

'जांच सीबीआई को देने की गुजारिश कर लेते है'

भाजपा विधायक पुष्पेंद्र सिंह बोले- हमने तो कहा था कि जांच सीबीआई को दे दो। आप लोगों ने ही सीबीआई में जाने से रोका। इस पर हरीश चौधरी ने कहा कि- आप तो मेरे जैसे सामान्य विधायक हो लेकिन कैबिनेट के पास तो पावर है। जांच सीबीआई को देने की आप और मैं दोनों गुजारिश कर लेते हैं।

हमने वाहवाही लूटने की कोशिश की, लेकिन युवाओं ने हमें जगह दिखा दी

चौधरी ने कहा कि हम सब वाहवाही लूटने के लिए युवाओं को सरकारी नौकरी के सपने दिखा रहे हैं। वाहवाही लूटने की हमने भी बहुत कोशिश की। राजस्थान का युवा बहुत जागरूक है। उन्होंने हमको हमारी जगह दिखा दी। कल आपको (भाजपा) हमारी जगह नहीं दिखा दें, इसके लिए चेता रहा हूं।