14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan : कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान का फैसला जल्द, सामने आ सकते हैं कई चौंकाने वाले नाम

Rajasthan : राजस्थान में कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान का अब फैसला जल्द आने वाला है। आ सकते हैं चौंकाने वाले नाम। बस थोड़ा इंतजार कीजिए।

2 min read
Google source verification
Congress

फाइल फोटो: पत्रिका

Rajasthan : प्रदेश कांग्रेस में संगठन सृजन अभियान अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। अधिकांश जिलों में रायशुमारी की प्रक्रिया सोमवार तक पूरी कर ली गई, वहीं एआइसीसी के पर्यवेक्षक अपनी रिपोर्ट लेकर लौटने लगे हैं। जिलों में हुई बैठकों में दावेदारों ने चुनावी अंदाज में प्रचार किया, कई जगहों पर ‘जिलाध्यक्ष प्रत्याशी’ लिखे होर्डिंग्स तक लगाए गए।

जिलाध्यक्ष बनने के लिए आए करीब 1500 दावेदार

राजस्थान के 50 जिलों में जिलाध्यक्ष बनने के लिए करीब 1500 दावेदारों ने आवेदन किए हैं। इनमें कई विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री और प्रदेश पदाधिकारी तक शामिल हैं। वरिष्ठ नेताओं के चहेतों को आगे लाने की होड़ ने इस बार संगठनात्मक प्रक्रिया को बेहद रोचक बना दिया है। कई बड़े नेताओं ने अपने समर्थकों के पक्ष में पूरी ताकत झोंक दी है।

कुछ पर्यवेक्षक मंगलवार तक लौटेंगे

इससे कई जिलों में कहासुनी और नारेबाजी तक की नौबत आ गई। वहीं चयन प्रक्रिया पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाल तक उठाए। सूत्रों के अनुसार कई पर्यवेक्षक सोमवार शाम तक अपने-अपने जिलों से लौट गए, जबकि कुछ मंगलवार तक लौटेंगे।

जयपुर में सबसे अधिक 50 दावेदार

जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी में सांगानेर और विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्रों की बैठकों में पर्यवेक्षक गिडुगु रुद्र राजू ने फीडबैक लिया। संगठन महासचिव सीताराम शर्मा नेहरू ने बताया कि इन बैठकों में जिला प्रभारी रोहित बोहरा, जिलाध्यक्ष आर.आर. तिवाड़ी, प्रदेश व ब्लॉक पदाधिकारी आदि मौजूद रहे। जयपुर में जिलाध्यक्ष पद के लिए करीब 50 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से छह नामों की सूची तैयार कर रिपोर्ट राष्ट्रीय महासचिव के.सी. वेणुगोपाल को भेजी जाएगी।

छह नाम का पैनल जाएगा एआइसीसी

पर्यवेक्षक जिलों और विधानसभा क्षेत्रों में हुई बैठकों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर हर जिले का छह नाम का पैनल तैयार करेंगे। यह पैनल एआइसीसी में जमा कराए जाएंगे। राहुल गांधी दावेदारों के साक्षात्कार के बाद अंतिम नाम तय करेंगे।

चौंकाने वाले नाम आ सकते सामने

हर जिले में दावेदारों की लंबी सूची है, लेकिन नाम की घोषणा के समय कई नाम चौंकाने वाले भी सामने आ सकते हैं। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक अब तक कुछ राज्यों में हुए संगठन सृजन अभियान में ऐसे चौंकाने वाले जिलाध्यक्षों के नाम सामने आ चुके हैं। जिन्हें फीडबैक के आधार पर बिना आवेदन के भी सीधे राहुल गांधी की ओर से जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग