22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ढूंढ रही है जिताऊ चेहरे, अपनाया यह फॉर्मूला

कांग्रेस, लोकसभा चुनाव के लिए जिताऊ चेहरों की खोज कर रही है। अपनाया यह फार्मूला।

less than 1 minute read
Google source verification
congress.jpg

Congress

राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर पिछले दो चुनावों से हार का सामना कर रही कांग्रेस इस बार जीत की जद्दोजहद में जुटी है। इसके लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) सभी सीटों पर जिताऊ चेहरों की तलाश के लिए सर्वे करवा रही है। AICC ने कुछ सर्वे एजेंसियों को भी इस काम में लगाया है। सूत्रों की मानें तो प्रदेश की किस लोकसभा सीट पर कौनसा नेता जीत सकता है। इसे लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ निकायों.पंचायतों के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, सिविल सोसायटी और लघु उद्यमियों और रिटायर्ड नौकरशाहों से एजेंसियां फोन व अन्य साधनों के जरिए संपर्क कर उनकी राय ले रही हैं। सर्वे रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सौंपी जाएगी।

दो चरणों में सर्वे

यह सर्वे दो चरणों में होगा। पहले चरण का सर्वे शुरू हो चुका है। दूसरे चरण का सर्वे फरवरी के आखिरी सप्ताह से शुरू होगा। ये सर्वे राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले एक सेवानिवृत नौकरशाह और रणनीतिकार की देखरेख में हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें - पुरानी पेंशन योजना पर नया अपडेट, राजेन्द्र राठौड़ का बड़ा बयान

इस आधार पर होगा चयन

बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी का चयन सर्वे और पर्यवेक्षकों के जमीनी फीडबैक रिपोर्ट के आधार पर ही होगा। हालांकि इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान भी एआइसीसी और पीसीसी ने अपने-अपने स्तर पर उम्मीदवार चयन के लिए सर्वे कराए थे। जिनमें मौजूदा विधायकों और हारे हुए प्रत्याशियों के अलावा नए चेहरों को लेकर भी सर्वे कराया गया था।

यह भी पढ़ें - अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले सीएम भजनलाल की बड़ी घोषणाएं, जानें इनमें है क्या