scriptआरोपी की संपत्ति पर बुलडोजर चलाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट से अफसरों को मिली बड़ी राहत, ये है पूरा मामला | criminal property Bulldozer action Case in Jaipur, Supreme Court dismisses contempt petition | Patrika News
जयपुर

आरोपी की संपत्ति पर बुलडोजर चलाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट से अफसरों को मिली बड़ी राहत, ये है पूरा मामला

Criminal Property Bulldozer Action Case: सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान में अपराधी द्वारा अतिक्रमण कर किए गए निर्माण पर बुलडोजर चलाने के मामले में अवमानना याचिका को खारिज कर दिया।

जयपुरOct 25, 2024 / 11:08 am

Anil Prajapat

supreme court

supreme court

Jaipur News: जयपुर। सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान, उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड में अपराधियों द्वारा अतिक्रमण कर किए गए निर्माण पर बुलडोजर चलाने के मामले में अवमानना याचिका को खारिज कर दिया। इससे अधिकारियों को अवमानना की तलवार से राहत मिल गई। न्यायाधीश बी आर गवई, न्यायाधीश केवी विश्वनाथम और न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा की पीठ ने यह आदेश दिया।
जयपुर में आरएसएस कार्यकर्ताओं पर हमले के आरोपी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने के मामले का हवाला देकर नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन वुमन ने अवमानना याचिका दायर की। याचिका में आरोप लगाया कि अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर निर्माण ध्वस्त किया। इसमें बताया कि 17 अक्टूबर 2024 को शरद पूर्णिमा कार्यक्रम के दौरान 10 आरएसएस कार्यकर्ताओं पर हमले से संबंधित एक आरोपी के निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया।
इस कार्रवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट की अनुमति नहीं ली गई, जबकि सुप्रीम कोर्ट कह चुका कि उसकी अनुमति बिना देश में कहीं भी इस तरह के निर्माण को नहीं हटाया जाए। कोर्ट ने केवल सार्वजनिक स्थानों जैसे रोड, गली, फुटपाथ, रेलवे लाइन या जल निकायों के पास स्थित संपत्तियों को ही आदेश के दायरे से बाहर रखा।
यह भी पढ़ें

‘RSS के कार्यक्रम’ में चाकूबाजी के आरोपी नसीब के घर पर चला बुलडोजर, JDA ने की कार्रवाई

अतिरिक्त महाधिवक्ता शर्मा ने रखा राजस्थान सरकार का पक्ष

सुनवाई के दौरान अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के एम नटराज ने उत्तरप्रदेश सरकार और अतिरिक्त महाधिवक्ता शिवमंगल शर्मा ने राजस्थान सरकार का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि बुलडोजर कार्रवाई से याचिकाकर्ता संगठन निजी तौर पर कैसे प्रभावित हुआ है और उनकी ओर से कोई ठोस साक्ष्य भी पेश नहीं किया गया। शर्मा ने कहा कि जयपुर के जिस मामले का हवाला दिया है, वह सुविधा क्षेत्र में बने एक कमरे से संबंधित है। आरोपी का घर नहीं है।
यह भी पढ़ें

जयपुर में माहौल बिगाड़ने की बड़ी साजिश! RSS के कार्यक्रम में ताबड़तोड़ चाकूबाजी से मच गई अफरा-तफरी

कोर्ट ने माना-अवमानना याचिका को लंबित रखना उचित नहीं

कोर्ट ने सवाल उठाया कि बुलडोजर कार्रवाई को लेकर याचिकाकर्ता संगठन के अधिकार कैसे प्रभावित हुए। याचिका मुख्य तौर पर मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है, अवमानना के बारे में कोई ठोस प्रमाण नहीं दिया। ऐसे में अवमानना याचिका को लंबित रखना उचित नहीं है।

Hindi News / Jaipur / आरोपी की संपत्ति पर बुलडोजर चलाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट से अफसरों को मिली बड़ी राहत, ये है पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो