
जयपुर। शहर में चल रहे अवैध आरओ प्लांटों पर मंगलवार को जिला प्रशासन की टीम ने छापामारी की। जगन्नाथपुरी और अयोध्या नगर में अवैध रूप से चल रहे तीन आरओ प्लांट पर टीम ने कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया। बिजली के कनेक्शन काट दिए गए। साथ ही जमीन से पानी खींच रहे अवैध बोरिंग को भी सीज कर दिया।
राजस्थान पत्रिका में सोमवार को ‘200 प्लांट जमीन से खींच रहे 40 लाख लीटर पानी, आधा नालों में बह रहा’ से प्रकाशित खबर के बाद प्रशासन हरकत में आया। जिला कलक्टर के निर्देश पर सांगानेर एसडीएम एकता काबरा के नेतृत्व में पीएचईडी, जेवीवीएनएल, नगर निगम व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने त्रिवेणी नगर क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया।
त्रिवेणी नगर स्थित 18ए जगन्नाथपुरी, 72 जगन्नाथपुरी व अयोध्या नगर विस्तार में अवैध बोरिंग का व्यावसायिक उपयोग पाया गया। टीम ने तीन प्लांट में बोरिंग को सीज कर नोटिस चस्पा कर दिए। एसडीएम ने बताया कि रिहायशी क्षेत्र में चल रहे प्लांट का व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है। उनके पास किसी तरह के लाइसेंस भी नहीं थे। टीम ने कार्रवाई करते हुए अस्थायी तौर पर बिजली कनेक्शन काट दिया है। ताकि उसका उपयोग नहीं किया जा सके।
वहीं, जगन्नाथपुरी निवासी पवन कुमार का दावा है कि उन्होंने ट्यूबवैल की अनुमति ली हुई है। इसके लिए जिला प्रशासन में डिमांड राशि भी जमा करवा दी है और ऑनलाइन अनुमति भी आ चुकी है, केवल ऑफलाइन आना शेष है। जो टीम आई, उसे भी यह कागजात दिखाने चाहे मगर उन्होंने बात नहीं सुनी।
Published on:
18 Jan 2023 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
