29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो मंजिला मकान के बेसमेंट में धमाके के साथ विस्फोट, चार झुलसे

महेश नगर स्थित जैतपुरी कॉलोनी में दो मंजिला मकान के बेसमेंट में गुरुवार रात धमाके के साथ विस्फोट हो गया।

2 min read
Google source verification
cylinder blast

जयपुर। महेश नगर स्थित जैतपुरी कॉलोनी में दो मंजिला मकान के बेसमेंट में गुरुवार रात धमाके के साथ विस्फोट हो गया। धमाके से आस-पास के मकानों में कंपन हो गया और पड़़ोस की दुकान का शटर और बेसमेंट का गेट सड़क के दूसरी तरफ करीब 20 फीट दूर दीवार से जा टकराए। हादसे में चार जने झुलस गए। पुलिस ने प्राथमिक जांच में हादसे का कारण बंद बेसमेंट में गैस रिसाव होना बताया है।

अंग्रेजी में एक साल की पढ़ाई, विषयाध्यापक बनाने पर रोक, हाईकोर्ट ने दिया आदेश

रात करीब 7.45 बजे बेसमेंट में रहने वाले मजदूर गेट खोलकर अंदर आए और खाना बनाना के लिए जैसे ही माचिस जलाई वहां विस्फोट हो गया। इससे सूरज, नंदलाल, प्रेमचंद और अतुल झुलस गए। पुलिस को बेसमेंट में सात व्यावसायिक सिलेंडर और एक छोटा सिलेंडर मिला है। सभी सिलेंडर सुरक्षित बताए गए हैं। घायलों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सरस घी 30 रुपए लीटर सस्ता, वितरक दर पर सरस पार्लरों पर ही मिलेगा

आग का गोला निकला
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट होने से कुछ देर पहले तेज दुर्गंध आ रही थी। अचानक विस्फोट हुआ और आग का गोला ऊपर तक उठता नजर आया। यह देख आस-पास रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने बताया मकान मुकेश बसंल का है और उसका ८० फीट रोड पर कारखाना है।

अगर किसी भी पीएनबी में है आपका खाता तो आपको जरूर पढ़नी चाहिए यह खबर

नहीं तो हो जाता बड़ा हादसा
जिस मकान में विस्फोट हुआ, उसके बेसमेंट में 7 व्यावसायिक सिलेंडर मिले। उनमें गैंस भरी होना बताया गया है। जबकि पड़ोस और सामने की तरफ भी ज्वैलनशील पदार्थ का काम होता है। नजदीक ही खड़ी एक पिकअप में करीब 25-30 सिलेंडर भरे थे। सिलेंडर आग पकड़ लेते तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने आवासीय क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधियां होने का विरोध किया।