
जयपुर। महेश नगर स्थित जैतपुरी कॉलोनी में दो मंजिला मकान के बेसमेंट में गुरुवार रात धमाके के साथ विस्फोट हो गया। धमाके से आस-पास के मकानों में कंपन हो गया और पड़़ोस की दुकान का शटर और बेसमेंट का गेट सड़क के दूसरी तरफ करीब 20 फीट दूर दीवार से जा टकराए। हादसे में चार जने झुलस गए। पुलिस ने प्राथमिक जांच में हादसे का कारण बंद बेसमेंट में गैस रिसाव होना बताया है।
रात करीब 7.45 बजे बेसमेंट में रहने वाले मजदूर गेट खोलकर अंदर आए और खाना बनाना के लिए जैसे ही माचिस जलाई वहां विस्फोट हो गया। इससे सूरज, नंदलाल, प्रेमचंद और अतुल झुलस गए। पुलिस को बेसमेंट में सात व्यावसायिक सिलेंडर और एक छोटा सिलेंडर मिला है। सभी सिलेंडर सुरक्षित बताए गए हैं। घायलों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आग का गोला निकला
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट होने से कुछ देर पहले तेज दुर्गंध आ रही थी। अचानक विस्फोट हुआ और आग का गोला ऊपर तक उठता नजर आया। यह देख आस-पास रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने बताया मकान मुकेश बसंल का है और उसका ८० फीट रोड पर कारखाना है।
नहीं तो हो जाता बड़ा हादसा
जिस मकान में विस्फोट हुआ, उसके बेसमेंट में 7 व्यावसायिक सिलेंडर मिले। उनमें गैंस भरी होना बताया गया है। जबकि पड़ोस और सामने की तरफ भी ज्वैलनशील पदार्थ का काम होता है। नजदीक ही खड़ी एक पिकअप में करीब 25-30 सिलेंडर भरे थे। सिलेंडर आग पकड़ लेते तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने आवासीय क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधियां होने का विरोध किया।
Published on:
23 Feb 2018 07:02 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
