
Jaipur Airport Emergency Landing
Alliance Airlines Emergency Landing : जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को अलायंस एयर के विमान में अचानकर एक यात्री की तबियत बिगड़ गई। दिल्ली से जबलपुर जा रहे अलायंस एयर की फ्लाइट संख्या 9I-691 को इमरजेंसी में जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराई गई। यात्री को तत्काल एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। रविवार (20 अगस्त) को भी जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो के लखनऊ से शारजाह जा रहे एक विमान की आपात लैंडिंग कराई गई थी। उसी वक्त फ्लाइट में एक पैसेंजर को दिल का दौरा पड़ गया था। जिस वजह से जयपुर एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
हालात गंभीर देखकर फ्लाइट को जयपुर एअरपोर्ट पर लैंड कराया गया
जयपुर एयरपोर्ट अफसरों ने बताया, सुबह 9.30 पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट के इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना दी। अधिकारियों के अनुसार, पैसेंजर राम कुमार आडवाणी (52 वर्ष) के मुंह से झाग (मिर्गी का दौरा) आ रहा था। उनके छाती में छर्द होने के साथ ही बीपी हाई हो रहा था। फ्लाइट को 9 बजकर 40 मिनट पर जयपुर एयरपोर्ट में लैंड करवाया गया।
यह भी पढ़ें - जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई लड़की के मामले में बड़ा खुलासा, पाकिस्तान के असलम लाहौरी की हरकत जानेंगे तो सहम जाएंगे
तुरंत करीबी अस्पताल में ले जाया गया
जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की सुबह 9.45 पर पहुंची। मेडिकल टीम की देखरेख में 10 बजे पैसेंजर रामकुमार को एंबुलेंस से व्हीकल गेट से नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। इस घटनाक्रम के 20 मिनट बाद अलाइंस एयरलाइंस की फ्लाइट यात्रियों संग जबलपुर के लिए रवाना हो गई।
पांच दिन पहले भी हुई थी इमरजेंसी लैंडिग
इससे पहले रविवार(20 अगस्त) को आधी रात को लखनऊ से शारजाह जा रही इंडिगो की फ्लाइट E6-1423 की जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी। फ्लाइट में 23 साल के नंथा गोपाल को हार्ट अटैक आ गया था। उन्हें जयपुर एयरपोर्ट के नजदीक एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रारंभिक इलाज लेने के बाद उसने आगे का इलाज लेने से मना कर दिया था।
यह भी पढ़ें - जयपुर एयरपोर्ट पर 3.5 करोड़ का सोना पकड़ा गया, छुपाने की जगह देख DRI अफसर रह गए दंग
Updated on:
25 Aug 2023 03:20 pm
Published on:
25 Aug 2023 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
