scriptJaipur airport girl caught case Big disclosure If you know Pakistani Aslam Lahori actions you will be shocked | जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई लड़की के मामले में बड़ा खुलासा, पाकिस्तान के असलम लाहौरी की हरकत जानेंगे तो सहम जाएंगे | Patrika News

जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई लड़की के मामले में बड़ा खुलासा, पाकिस्तान के असलम लाहौरी की हरकत जानेंगे तो सहम जाएंगे

locationजयपुरPublished: Jul 30, 2023 09:53:55 am

Jaipur Airport Case : जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई 16 साल की युवती के मामले में एक नया खुलासा सामने आया है। पाकिस्तान की नापाक करतूत का पता चला है। सोशल मीडिया के जरिए लड़कियों को निशाना बनाया जा रहा है। जाने पूरा मामला।

pak.jpg
Jaipur Airport Case
जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को पकड़ी गई 16 साल की किशोरी के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि श्रीमाधोपुर में रहने वाली किशोरी का ब्रेनवाश कर पाकिस्तान बुलाने के मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि किशोरी और असलम लाहौरी (Aslam Lahori) एक साल से इंस्टाग्राम पर बातचीत कर रहे थे। किशोरी ने बताया कि असलम ने उसे अपना नाम ग़ज़ल रखने के लिए कहा था। उसके अतिरिक्त बुर्का खरीदने और एयरपोर्ट पर जाकर लाहौर के टिकट लेकर पाकिस्तान पहुंचने को भी कहा था। पुलिस ने जब इंस्टाग्राम को खंगालना शुरू किया तो सामने आया कि असलम लाहौरी ने अलग-अलग नाम से फेक आईडी बना रखी है। इसमें किसी में उसने अपना नाम इरफान लिखा तो किसी में चिंटू लिखा था।

किशोरी पुलिस पूछताछ में कर रही थी लगातार गुमराह

बताया जा रहा है कि इनमें से एक इंस्टाग्राम में उसकी एक सहेली भी चैटिंग कर रही थी। पुलिस ने दिनभर एयरपोर्ट थाने में किशोरी से पूछताछ की। वह लगातार पुलिस को गुमराह कर रही थी। कभी वह खुद को पाकिस्तान से आना बता रही थी तो कभी पाकिस्तान से बुआ के घर आने के लिए कह रही थी।

किशोरी ने कहा, माता-पिता के संग रहेगी

बाद में किशोरी ने बताया कि वह पाकिस्तान नहीं जाना चाहती और अपने माता-पिता के साथ ही रहना चाहती है। श्रीमाधोपुर से उसकी बहन और चचेर भाई उसे लेने आए थे। पुलिस ने उसे उसे लिखवाने के बाद बहन और कजन के साथ घर भेज दिया।

जानें मामला क्या है...
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.