
constable
जयपुर
Rajasthan Police : राजस्थान पुलिस ने इन दिनों गदर मचा रखा है। अपराधियों को चुन चुन कर उठा रही है। फिर चाहे बड़े से बड़े गैंगस्टर हों या फिर छोटे मोटे चोर उच्चके...। जिलों में पुलिस को इस तरह से टारगेट दिए जा रहे हैं जैसे मार्च क्लोजिंग हो। सभी जिलों में पुलिस अधीक्षकों को निर्देश हैं कि टीमें बनाकर अपराधी दबोचे और अपराधियों को हवालातों में ठूंस दे। पुलिस अधीक्षकों ने भी अपने अपने जिलों में हर पुलिसकर्मी को टास्ट दिए हैं।
ऐसे ही टास्क भरतपुर पुलिस को भी दिए गए थे और भरतपुर पुलिस के सिपाही रामवतार ने भी इसी तरह का एक टास्क पूरा किया हैं। अब इस टास्क को देसी जुगाड़ के जरिए पूरा करने के लिए रामवतार की तारीफ हो रही है। एडीजी दिनेश एमएन ने उसकी तारीफ की है और सोशल मीडिया पर उसकी फोटो डाली है। वहीं एडीजी की तारीफ के बाद अब एसपी श्याम सिंह ने भी रामवतार को प्रशंसा पत्र सौपें हैं।
दरअसल पुराने और फरार हो चुके बदमाशों को पकडने का टास्ट भरतपुर जिले के सिपाही रामवतार को भी मिला। वारंटी और फरार बदमाशों की तलाश शुरू की गई तो कई महीनों से फरार चल रहा एक वारंटी बदमाश मिल गया। उसे दबोच लिया। अब रामवतार अकेले थेए थाने से स्टाफ मांगा तो नहीं मिला। पता चला और स्टाफ भी अपने अपने टास्क पर है। ऐसे में रामवतार ने वारंटी को अपने गमछे से अपने सीने पर ही बांध लिया और उसे थाने लाकर हवालात में बंद कर दिया।
किसी ने इसकी पिक्चर ले ली और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। पिक्चर अफसरों तक पहुंची तो अफसरों ने देसी जुगाड़ की जमकर तारीफ की।
Published on:
31 Mar 2023 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
