
जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। मतदान प्रतिशत अधिक से अधिक हो इसको लेकर निर्वाचन विभाग पूरी मुस्तैदी से जुटा है। अब मतदान की तिथि भी घोषित हो चुकी है। राजस्थान के इन सातों विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवम्बर को मतदान होगा, लेकिन इससे एक दिन पहले देवउठनी एकादशी है। ऐसे 12 व 13 नवम्बर को दोनों दिन सावा है। दोनों दिन शादियों की धूम रहेगी। ऐसे हालातों के चलते मतदान प्रतिशत पर भी बड़ा असर पड़ सकता है।
प्रदेश की 7 सीटों पर होने वाले उप चुनाव के लिए 13 नवम्बर को मतदान होगा। जिसके लिए 12 नवम्बर को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। लेकिन दोनों ही दिन शादियों का बड़ा सावा है। ऐसे में जहां चुनाव वाले क्षेत्र के लोगों के लिए वाहनों का संकट खड़ा हो सकता है, वहीं जिला निर्वाचन विभाग को वोट प्रतिशत बढ़ाने में पसीना बहाना पड़ेगा। दरअसल, 12 नवम्बर को देवउठनी एकादशी का अबूझ सावा है। इस दिन से शुभ व मांगलिक कार्यों की शुरुआत होगी। अबूझ सावा होने की वजह से बम्पर शादियां भी होंगी। खासकर ग्रामीण इलाकों में इस दिन सर्वाधिक शादियां होती है। बड़ी संख्या में बारात अन्य जिलों या अन्य क्षेत्रों में जाएंगी। ऐसे में बारात को लाने और ले जाने के लिए वाहनों की कमी भी हो सकती है।
विधानसभा चुनाव 2023 में टली चुनाव की तिथि
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के चुनाव की घोषणा नौ अक्टूबर 2023 को हुई थी। इसमें 23 नवम्बर 2023 को भी मतदान की तिथि रखी गई थी। लेकिन इस दिन देवउठनी एकादशी होने के चलते बाद में चुनाव आयोग ने चुनाव की तिथि बदल दी थी। आयोग ने दो दिन चुनाव तिथि को आगे बढ़ाते हुए 25 नवम्बर को चुनाव तय किए।
Published on:
17 Oct 2024 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
