
खराब मौसम से जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ रहा डायवर्जन... मार्च में 200 उड़ानें डायवर्ट
मौसम खराब रहने से दिल्ली, कोलकाता समेत अन्य बड़े महानगरों के एयरपोर्ट पर खराब मौसम के चलते उड़ानों को जयपुर डायवर्ट किया जा रहा है। कम दृश्यता के चलते पूरे मार्च में जयपुर एयरपोर्ट पर 200 से अधिक उड़ानें डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची है। मौसम विभाग की ओर से हाल ही सीडब्ल्यूआईएस सिस्टम से खराब मौसम में विमानों को उतारने में मदद मिल रही है। हालांकि यह सिस्टम देश के बड़े एयरपोर्ट पर भी है, लेकिन हवाई दबाव अधिक होने के कारण विमानों को जयपुर डायवर्ट किया जा रहा है।
आठ उड़ाने डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची
बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट पर कुल आठ उड़ाने डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची। वहीं देश के बडे़ एयरपोर्ट पर शाम के समय अधिक हवाई यातायात होने से भी उड़ानों को जयपुर भेजा रहा है। इनमें मलेशिया, थाईलैंड सहित अन्य विदेशों की उड़ान शामिल है। राजस्थान के किशनगढ़ एयरपोर्ट पर भी अब मौसम विभाग की ओर से तंत्र लगवाया जा रहा है।
उदयपुर और किशनगढ़ एयरपोर्ट पर कार्य अंतिम चरण में
मौसम विभाग ने नए वेदर सिस्टम के लिए प्रदेश के तीन एयरपोर्ट को चुना था, इसमें जयपुर का कार्य पूरा हो चुका है। अब उदयपुर और किशनगढ़ एयरपोर्ट पर कार्य अंतिम चरण में है। नए वेदर सिस्टम से एयरपोर्ट प्रशासन को हवाई अड्डा परिसर का ताजा तापमान, हवा की गति सहित तापमान के हिसाब से एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग के लिए दिशा और दशा तय हो रही है। एयरपोर्ट पर लगाए गए वेदर सिस्टम से हवाई पट्टी के 10 मीटर ऊंचाई पर बह रही हवा की गति और तापमान सहित अन्य जानकारी एयरपोर्ट ऑथरिटी को दे रहा है।
Published on:
30 Mar 2023 10:08 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
