
Yamuna Water Deal: जयपुर। राजस्थान में यमुना का पानी लाने की कवायद तेज हो गई है। शेखावटी के तीन जिलों तक यमुना का पानी लाने की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट दो माह में बनेगी। साथ ही भरतपुर में तय आवंटित पानी लाने को लेकर एक कमेटी का गठन होगा।
अपर यमुना रिवर बोर्ड की बुधवार को दिल्ली में बैठक हुई। जिसमें राजस्थान से जुड़े एजेंडे पर चर्चा हुई। इस दौरान राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। प्रदेश के जल संसाधन विभाग से अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय त्यागी अपनी टीम के साथ पहुंचे थे।
सीकर, चूरू और झुंझुनूं जिलों में हरियाणा के ताजेवाला हैड से तीन अलग-अलग पाइपलाइन के जरिए पानी लाया जाएगा। अगले सप्ताह दोनों राज्यों के अधिकारियों की चंडीगढ़ या जयपुर में बैठक होगी।
अभी यमुना से ओखला और आगरा हैड से भरतपुर जिले तक पानी आ रहा है। पानी की आवक तय आवंटन से 68 प्रतिशत ही हो रही है। इसे बढ़ाने के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी, जो देखेगी कि कितना पानी यमुना से छोड़ा जा रहा है और कितना पहुंच रहा है।
Updated on:
03 Apr 2025 08:22 am
Published on:
03 Apr 2025 08:07 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
