31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांव के एक युवक ने खाद से चमका ली अपनी किस्मत, प्रति माह कमा रहे दो लाख रुपए

कॄषि में पीएचडी करने के बाद गांव के एक युवक ने केंचुए की खाद से ही अपनी किस्मत चमका ली। जयपुर जिले के रेनवाल तहसील के गांव सुन्दरपुरा निवासी डॉ. श्रवण कुमार यादव वर्मी कम्पोस्ट यूनिट लगाकर प्रति माह करीब दो लाख रुपए तक कमा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
dr_sharvan_yadav_organic_vermicompost_farm.jpg

भगवान सहाय यादव @ जयपुर। कॄषि में पीएचडी करने के बाद गांव के एक युवक ने केंचुए की खाद से ही अपनी किस्मत चमका ली। जी हां। जयपुर जिले के रेनवाल तहसील के गांव सुन्दरपुरा निवासी डॉ. श्रवण कुमार यादव वर्मी कम्पोस्ट यूनिट ( Organic vermicompost farm ) लगाकर प्रति माह करीब दो लाख रुपए तक कमा रहे हैं।

ट्रेनिंग लेने आ रहे इच्छुक युवा व किसान
साथ ही श्रवण कुमार यादव गांव के दर्जन भर युवाओं को भी रोजगार दे रहे हैं। उनकी यूनिट में 700 वर्मी कम्पोस्ट बैड है। दूसरे जिलों व राज्यों से वर्मी कम्पोस्ट लगाने के इच्छुक युवा व किसान ट्रेनिंग लेने भी उनके पास आ रहे है। श्रवण ने उदयपुर की महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से ऑर्गेनिक फार्मिंग में पीएचडी की है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इन 2 जिलों में भी फैला है गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का नेटवर्क, सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पुलिस अलर्ट

युवाओं और किसानों को दे रहे प्रशिक्षण
श्रवण यादव ने बताया कि कोरोना काल में जब वे अपने गांव गए, तब उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट यूनिट लगाने की सोची और 15 बैड से शुरूआत की। तब गांव के कई लोगों ने उसका मजाक बनाया था। लेकिन श्रवण ने ठान लिया था और अपना काम जारी रखा। करीब छह माह में ही वर्मी कम्पोस्ट की 400 बैड तैयार कर ली। इससे उनकी आमदनी बढ़ी। इससे आकर्षित होकर अन्य राज्यों से भी कई युवा साथी व किसान उनसे प्रशिक्षण लने उनके गांव आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान की ड्रोन के जरिए राजस्थान बॉर्डर पर 'नापाक' हरकत