3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निर्मल चौधरी के समर्थन में उतरे DUSU के अध्यक्ष रौनक खत्री, पुलिस-प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

Nirmal Chaudhary: निर्मल चौधरी को जयपुर पुलिस ने 2022 के एक पुराने मामले में शनिवार सुबह हिरासत में लिया था। बताया जा रहा है निर्मल चौधरी राजस्थान यूनिवर्सिटी में दर्शन शास्त्र के चौथे सेमेस्टर का पेपर देने पहुंचे थे।

2 min read
Google source verification
Raunak Khatri

निर्मल चौधरी और रौनक खत्री। फोटो- पत्रिका नेटवर्क

राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी को हिरासत में लेने का मामला गर्माता जा रहा है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बाद अब दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ अध्यक्ष रौनक खत्री का बयान चर्चाओं में है। उन्होंने एक बयान में कहा कि जब-जब कोई छात्र नेता अपनी आवाज उठाता है तो प्रशासन और सरकार घबरा जाती है और पुराने मुकदमे में हिरासत में लेने करने का काम करती है।

जयपुर कूच की चेतावनी

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी छात्र नेता के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द निर्मल चौधरी को रिहा करने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर रौनक खत्री ने जयपुर कूच की चेतावनी तक दे डाली है।

यह वीडियो भी देखें

वहीं लाडनूं विधायक मुकेश भाकर ने हिरासत में लेने के तरीके पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार और पुलिस का गुंडाराज चल रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बदले की भावना से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। इसे राजस्थान की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने जल्द ही इस मामले में आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।

यह वीडियो भी देखें

पायलट ने साधा निशाना

इससे पहले सचिन पायलट ने कहा था कि लोकतंत्र में धरना-प्रदर्शन विपक्ष का अधिकार है, लेकिन सरकार गिरफ्तारी और हिरासत के जरिए विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है। उन्होंने इस कार्रवाई को बदले की भावना से प्रेरित बताते हुए इसका पुरजोर विरोध करने की बात कही। पायलट ने निर्मल चौधरी की गिरफ्तारी को गलत ठहराते हुए कहा कि संविधान हर नागरिक को अपनी बात रखने की छूट देता है।

आपको बता दें कि निर्मल चौधरी को जयपुर पुलिस ने 2022 के एक पुराने मामले में शनिवार सुबह हिरासत में लिया था। बताया जा रहा है निर्मल चौधरी राजस्थान यूनिवर्सिटी में दर्शन शास्त्र के चौथे सेमेस्टर का पेपर देने पहुंचे थे। परीक्षा केंद्र से बाहर निकलते ही सादे कपड़ों में तैनात पुलिस ने उन्हें डिटेन कर लिया था।

यह भी पढ़ें- निर्मल चौधरी को हिरासत में लेने पर भड़के सचिन पायलट, सरकार को सुनाई खरी-खोटी