29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC Paper Leak कर करोड़पति बने आरोपियों के ठिकानों पर ED की छापेमारी, करोड़ों का लेन देन मिलने की सूचना

RPSC Paper Leak: अब इसी काली कमाई का ब्यौरा मांगने ईडी ने आज जयपुर, बाड़मेर, जालोर, डूंगरपुर जोधपुर समेत प्रदेश के कुछ शहरों में छापेमारी की है।

2 min read
Google source verification
paper leak case

demo

जयपुर राजस्थान में पिछले दिनों शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक के मामले में अब तक साठ से ज्यादा लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। पेपर कंडक्ट कराने वाली सरकारी एजेंसी आरपीएससी तक में से आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं। अब इसी मामले में ईडी यानि प्रवर्तन निदेशालय की एंट्री हुई है।

शिक्षक भर्ती परीक्षा में जीके का पेपर लीक होने के बाद पेपर लीक कराने वालों ने उसे बेचकर करोड़ों रुपए कमाए थे। अब इसी काली कमाई का ब्यौरा मांगने ईडी ने आज जयपुर, बाड़मेर, जालोर, डूंगरपुर जोधपुर समेत प्रदेश के कुछ शहरों में छापेमारी की है। जिन लोगों के यहां छापेमारी की जा रही है उनमें से अधिकतर जेल में हैं लेकिन काली कमाई कहां खपाई गई, इसकी पड़ताल शुरू कर दी गई है।

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सोमवार को बाड़मेर जिले में दस्तक देते हुए ठेकेदार भजनलाल विश्नोई के घर पर दबिश दी है। ईडी के अधिकारी शहर के महावीर नगर स्थित ठेकेदार भजनलाल के घर पर दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं। ठेकेदार भजनलाल बिश्नोई का पेपर लीक मामले में भी नाम सामने आया था। उसके बाद उसे अरेस्ट भी किया गया था। फिलहाल भजनलाल बिश्नोई के घर पर ईडी की कार्यवाही जारी है।

यह भी पढ़ें : सीएम गहलोत के कैंप में दुल्हन मांगने आ गया शख्स... लैटर में दुल्हन को लेकर की ऐसी ऐसी डिमांड... अफसर ने लिखा मदद करो इसकी

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में रीट पेपर लीक मामले में बाड़मेर जिले के ठेकेदार भजनलाल जेल भी जा चुके हैं। ईडी ने हाल ही में उदयपुर के सेंट्रल जेल में बंद पेपर लीक के आरोपियों से पूछताछ की थी। इस पेपर लीक मामले में कई आरोपी हैं जिनमें से ईडी ने राजीव उपाध्याय, रामगोपाल मीणा, सुरेश बिश्नोई, अनीता मीणा, कटारा के पुत्र दीपेश कटारा से पूछताछ कर चुकी है। जानकार बताते हैं कि पेपर लीक मामले में ईडी को मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिले हैं। इसी कारण ईडी के अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं। शेरसिंह उर्फ अनिल मीणा से भी पूछताछ की तैयारी है।